
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायपुर
बजरंग दल द्वारा कांवड़ यात्रा का क्या गया रूपरेखा तय
बजरंग दल द्वारा कांवड़ यात्रा का क्या गया रूपरेखा तय
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – केनापरा में कावड़ यात्रा की तैयारियां को ले कर आज बैठक संपन्न हुई।
जानकारी के अनुसार बजरंग दल बिश्रामपुर – सूरजपुर कावंड़ यात्रा के योजना संदर्भ में आज बैठक केनापारा प्रांगण हुआ जिसमें सभी आस पास के ग्रामों के बजरंगी शामिल हुए जिसमे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंग दल कांवरिया संघ बिश्रामपुर द्वारा कांवर यात्रा का आयोजन और तैयारियां रखे जाने का लिया गया । जिसमें 1 अगस्त 2022 को दिन- सोमवार समय- प्रातः 6 बजे , रेणनदी ग्राम पचिरा से जल उठाकर समलेश्वरी महामाया मंदिर प्रांगण में स्थित शिव मंदिर रामेश्वरम केनापारा में जलाभिषेक किए जाने की बात पर आम सहमति बनी।