ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राशिफल

Horoscope Today 28 February: मेष, कन्या, कुंभ राशि को खुशखबरी, बिजनेस में इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

Horoscope Today 28 February 2023, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: आज पूरे दिन नवमी तिथि रहेगी. आज सुबह 07:18 तक रोहिणी नक्षत्र फिर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 08:31 के बाद मिथुन राशि में रहेंगे.

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय दोपहर 12:15 से 02:00 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 03:00 से 04:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.

मेष राशि (Aries Horoscope)
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पत्ति के मामले सुलझेंगे. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स इस समय अपने व्यक्तित्व और उसकी कमियों को तराशने में देना चाहिए, जिससे वक्त रहते कमियों को दूर किया जा सके. लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से मार्केटिंग रिलेटेड एम्प्लोई कम्युनिकेशन स्किल में पारंगत होने पर फोकस करना होगा, तभी उनके करीयर में ग्रोथ संभव है.

बिज़नस मैन सभी तरह की लीगल फॉर्मेलिटी को समय पर ही पूरा कर लें, जिससे आप आगे होने वाली सभी तरह की कानूनी कार्यवाही से बचे रहेंगे. जितना हो सके पारिवारिक विवादों से खुद को दूर रखें और बड़ों की बातों में हस्तक्षेप करने से भी बचें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं. सेहत को लेकर खास एलर्ट रहें, क्योंकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कुछ कमजोर चल रहे हैं जो आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे आत्म-विश्वास बढे़गा. बेवजह की चिंता करने से बचें, अत्यधिक चिंता रोगों की वजह बन सकती है. वर्कस्पेस पर आपकी परफॉरमेंस  देखकर सीनियर और बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे, इसलिए मेहनत करने में कोई भी चोरी मत करिए. समय अनुकूल न होने पर बिज़नस मैन को बड़े निवेश करने से पहले अच्छे से विचार कर लेना चाहिए. खिलाड़ी क्रोध व विवादों से दूर रहें, नहीं तो बेवजह ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों से बात करते वक्त अपनी मर्यादा न भूलें, परिवार के किसी व्यक्ति के साथ मनमुटाव होने की आशंका है.

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेंगे जिससे नए सम्पर्क से लाभ होगा. ऑफिस में दूसरों से कांम्पीटीशन रहेगा, स्वस्थ माहौल में कांम्पीटीशन करना कोई बुरी बात नहीं है. ग्रहों की स्थिति व्यापार के लिए अनुकूल न होने से बिज़नस में कुछ उतार-चढ़ाव आएंगे. जिस कारण मन कुछ व्यथित हो सकता है. स्टूडेंट्स का मन करीयर को लेकर चिंतित हो सकता है, ज्यादा परेशान न हो जो जैसा चल रहा है उसी को कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें. फैमिली में पेरेंटस का ध्यान रखें, इसके साथ ही उनके साथ अपने संबंध को हमेशा अच्छा रखने का प्रयास करें. सेहत की दृष्टि से दिन सामान्य बीतने वाला है, पिछले कुछ समय से चली आ रही हेल्थ की परेशानियों से निदान मिल सकता है.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)
चन्द्रमा 11वे  हाउस में रहेंगे जिससे लाभ होगा. दिन की शुरूआत से ही वर्कस्पेस पर कार्य की योजना बना लें, उसके बाद ही काम करें. इससे काम को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी. बिज़नस मैन अपनी तरफ से सभी सरकारी नियमों का पालन करते चलें, क्योंकि नियमों का उल्लंघन करना बड़ी मुश्किलों में डाल सकता है. कॉम्पिटिटिव  स्टूडेंट्स की परिक्षाए नजदीक है, उन्हें अपना पूरा समय पढ़ाई को ही देना चाहिए. फैमिली को सरप्राइज  देने के तौर पर उन्हें कहीं बाहर ले जाने का प्लान बना सकते हैं. सेहत को लेकर घबराने वाली कोई बात नहीं है, छोटी मोटी शारीरिक दिक्कत रहेगी लेकिन उसकी वजह से काम में कोई अड़चन नहीं आएगी.

सिंह राशि (Leo Horoscope)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेगा जिससे राजनीतिक उन्नति होगी. वर्कस्पेस पर बॉस की नाराज़गी उनकी उन्नति में बाधा डाल सकती है, इसलिए उन्हें नाराज़ न करने की कोशिश करें. बिज़नस से संबधित पुराने कार्य को अंजाम देना चाहते हैं तो दोपहर 12:15 से 2:00 के मध्य करें. स्टूडेंट्स का पढ़ने में मन लगेगा, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम भी देखने को मिलेंगे. अपने स्वभाव व हंसी मजाक के द्वारा घर का माहौल प्रफुल्लित रखने का प्रयास करें. बच्चों को ठंडी खाने-पीने की चीजों से दूर रखें, सर्दी और खांसी होने से उनका स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ होने की संभावना है.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से भाग्य चमकेगा. वासी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर के साथ संबंधों को सुधारकर रखने का प्रयास करना होगा जिसमें आप सफल होंगे. बिज़नस मैन को बिज़नस बढ़ाने के लिए अब सोचना चाहिए, जिसके लिए उनको अधिक संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है. नई जेनरेशन और स्टूडेंट्स सुबह गणपति जी का ध्यान लगाए, वह आपके सभी विघ्नों को हरेंगे. घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी राय की भी अहम भूमिका होगी.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

तुला राशि (Libra Horoscope) 
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में समस्या हो सकती है. वर्कस्पेस पर आप अपने काम को नए तरीके व प्लैनिंग के साथ करें वहीं भविष्य में उन्नति के मार्ग खोलने में मदद करेगा. बिज़नस मैन के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन शुभ नहीं है, घाटा होने की संभावना है इसलिए कोई भी सौदा सोच समझकर करें तो बेहतर होगा. खिलाड़ियों के दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. वह स्वयं को आलस्य से घीरा हुआ पाएंगे. कामकाज़ी महिलाओ को घर की साफ सफाई के साथ साथ, अपनी साज-सज्जा पर भी ध्यान देना होगा. स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें जरा सी भी दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें, क्योंकि अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने की आशंका हैं.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिज़नस से लाभ होगा. वर्कस्पेस पर काफी दिनों के बाद बॉस के साथ-साथ को-वर्कर्स  भी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे. बिज़नस पार्टनर के साथ हो रही अनबन आपकी पारदर्शिता के कारण दूर होगी. नई जनरेशन के स्टूडेंट्स के बोली और व्यवहार के कारण समाज में आपको मान-सम्मान मिलेगा, साथ ही प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. घर पर मेहमान आ सकते है, मेहमान भगवान बराबर होता हैं इसलिए घर आए हुए किसी भी मेहमान की आवभगत में कोई कमी न रखें. गर्भवती महिलाएं खानपान को लेकर सचेत रहें, साथ ही चलते फिरते भी खास एलर्ट रहें. साथ ही डॉक्टर के बताए गए निर्देशों का कठोरता से पालन करें.

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे ज्ञात व अज्ञात शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा. वासी लक्ष्मी और सुनफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके हाथ प्रमोशन लेटर लग सकता है, जिसे पाकर आप बेहद खुश नजर आएंगे. बिज़नस मैन के लिए दिन बेहतर साबित होगा कानुनी फेसले आपके पक्ष में आएंगे. खिलाड़ियों को अपने व्यवहार की कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही दूसरों को नकारात्मक व तीखा बोलने से भी बचें.

काफी दिनों के बाद ससुराल पक्ष से आपको कोई सुख समाचार मिल सकता है, जिसे सुनने के लिए आपके कान तरस रहे थे सुनने के बाद घर का माहौल हर्षोल्लास वाला हो जाएगा. बात सेहत की तो पुराने रोग उभर कर आ सकते हैं, ऐसे में आपको अपनी ओर से स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह की बातों का खास ध्यान रखना होगा.

मकर राशि (Capricorn Horoscope)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगा. वर्कस्पेस पर ऑफिस की पॉलिटिक्स से स्वयं को दूर रखने का प्रयास करना होगा, वरना आप बिना बात के फंस सकते हैं. बिज़नस मैन को बिक्री बढ़ाने व कस्टमर्स के साथ नेटवर्क को एक्टिव रखने के लिए उन्हें अच्छे ऑफर देने होंगे.  स्टूडेंट्स अपनी सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल कर पाने में आप सफल रहेंगे.

शादी-शुदा ज़िंदगी में तालमेल बैठाने के लिए कोशिश करें, इसके लिए जितना हो सके वाद-विवाद को टालने का प्रयास करें. डॉक्टर की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा न लें, स्वयं डॉक्टर न बनें वरना एलर्जी को लेकर परेशान हो सकते हैं, यह आपकी परेशानी का कारण बन सकती है.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी. वर्कस्पेस पर आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना होगा, क्योंकि बड़े अधिकारियों के साथ नोक-झोंक होने की आशंका है. बिज़नस में कस्टमर की डिमांड को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट का निर्माण कराएं, प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर सजग रहें.

प्रोडक्ट के प्रति लापरवाही आपकी व्यापारिक इमेज को खराब कर सकती है. स्टूडेंट्स को परिक्षाएं में बेहतर परिणाम पाने के लिए, आने वाली परीक्षाओं की तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए. संतान द्वारा किए गए किसे कार्य के कारण आपका समाज में नाम खराब हो सकता है.सेहत के मामले मे स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान देना होगा.

मीन राशि (Pisces Horoscope)
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त मदद करेंगे. वर्कस्पेस पर ऑफिस में हां में हां मिलाने वाले लोगों से दूरी बना कर चलें, ऐसे लोग आपका ध्यान काम से भटका सकते हैं. लक्ष्मी, वासी और सुनफा योग के बनने से कॉस्मेटिक बिज़नस में आपके हाथ कोई बड़ा आर्डर लग सकता है. लाइफ और लव पार्टनर से किसी पुरानी बात को लेकर मनमुटाव की स्थितियां बन सकती है.

न्यू जनरेशन के मन में लाइफ के प्रति सकारात्मक भाव रहेगा, जिससे उनके अंदर जिंदगी को जीने का नया जज्बा आएगा. घर मे कोई टूट-फूट, रिपेयरिंग करवाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में रुक जाना ही बेहतर होगा. अपनी सेहत का ध्यान रखिए, सेहत है तो सबकुछ है, तली और भुनी हुई चीजों से दूर रहते हुए हल्का भोजन करें.

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!