ताजा ख़बरेंनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद गहलोत और राजकुमार में बंटे मंत्रालय, जानें किसको क्या मिला

नई दिल्ली: केजरीवाल कैबिनेट से मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इस्तीफे के बाद आप सरकार ने कैबिनेट में नए मंत्रियों को शामिल किए जाने तक उनके विभाग दो कैबिनेट सहयोगियों कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) और राज कुमार आनंद (Raaj Kumar Anand) को सौंपने का फैसला किया है। सिसोदिया जिन 18 विभागों का नेतृत्व कर रहे थे, उनमें वित्त और पीडब्ल्यूडी सहित आठ विभागों की जिम्मेदारी गहलोत को दी गई है, जबकि शिक्षा और स्वास्थ्य सहित शेष दस विभागों की जिम्मेदारी आनंद को सौंपी गई है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गहलोत और आनंद को नई जिम्मेदारी मिलने से दोनों मंत्रियों के पास अब 14-14 विभाग होंगे। गहलोत पहले से ही छह विभागों को संभाल रहे थे, जिनमें कानून, न्याय और विधायी मामले, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व और महिला एवं बाल विकास शामिल हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जबकि राजकुमार आनंद चार विभागों- गुरुद्वारा चुनाव, एससी-एसटी, समाज कल्याण और सहकारिता के मंत्री थे। गोपाल राय तीन विभागों – विकास, सामान्य प्रशासन विभाग और पर्यावरण, वन और वन्य जीवन को संभालते हैं। इमरान हुसैन के पास दो विभागों-खाद्य आपूर्ति और चुनाव की जिम्मेदारी है।

बता दें कि मंगलवार को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में और अब आबकारी केस में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में यह हलचल हुई है। जैन जहां 9 महीने से जेल में बंद हैं। वहीं, सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया है।]

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!