
प्रदेश खबर प्रमुख गोपाल सिंह विद्रोहीबिश्रामपुर– अवैध गिट्टी डस्ट से भरी परिवहन कर रहा है ट्रक को विश्रामपुर पुलिस ने पकड़ कर खनिज विभाग को सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1722 बरियो से अवैध गिट्टी डस्ट लेकर बिश्रामपुर पहुंची थी ।जिसे चेकिंग कर रहे विश्रामपुर पुलिस टीम ने पकड़ कर चालक मुन्नालाल आत्म छोटेलाल ग्राम डाहूरी चंदौली यूपी ने बताया कि ट्रक अंबिकापुर के रमेश अग्रवाल की है। गिट्टी डस्ट बरियों से लेकर कोरिया जिला जा रहा था। पुलिस की द्वारा आवश्यक कागजात मांगे जाने पर उसने किसी प्रकार का कागज न होना बताया ।थाना प्रभारी सुभाष कुजूर ने ट्रक को जप्त कर सूरजपुर माइनिंग विभाग को अग्रिम कार्रवाई एवं जांच के लिए प्रतिवेदन भेजा।