दंतेवाड़ा : सहायता राशि स्वीकृत
कलेक्टर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये मंत्रियों के जनसंपर्क दौरे मद में प्राप्त रू० 10.00 लाख का आबंटन इस जिले के निवासियों को विभिन्न मद में मंत्री दीपक बैज, सांसद लोक सभा क्षेत्र क्रमांक 10 उसरी बेड़ा, पोस्ट लोहण्डीगुड़ा की अनुशंसा पर जिला के निवासियों को सहायता हेतु स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने विधानसभा दंतेवाड़ा क्षेत्रांतर्गत जनसंपर्क निधि से कार्य स्वीकृत करने (नृत्य, खेल सामग्री, आर्थिक सहायता/चिकित्सा उपचार ) हेतु प्राप्त अनुशंसा के आधार पर सहायता राशि वितरण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। विकासखंड दन्तेवाड़ा के ग्राम पंचायत घोटपाल-2 कामाराज देव मुरिया, लोककला एवं सांस्कृतिक समिति, नृत्य सामग्री, दंतेवाड़ा यंग स्पोर्ट्स क्लब, खेल सामग्री, बालपेट क्रिकेट क्लब, ग्राम पंचायत कुम्हाररास श्रीमती मुन्नी पति श्री माड़का इलाज हेतु राकेश पिता मंगल स्वरोजगार हेतु ग्राम पंचायत दन्तेवाड़ा मुस्लिम समाज साउंड सिस्टम, बचेली श्रीमती मीना नगा पति शंकर इलाज हेतु, 10-10 हजार रुपये ग्राम पंचायत दंतेवाड़ा कारीबाई पति जयसिंह, आर्थिक सहायता देवसिंह सेठिया पिता सुधाराम सेठिया, महेश पिता सहदेव आर्थिक सहायता हेतु 5-5 हजार रुपये, विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमशाल गीदम वैश्य समाज बर्तन सामग्री हेतु 10 हजार रूपये, हारम पारा श्री चंद्रकांत यादव पिता राजाराम यादव, सुमित सोनी पिता सकल सोनी ग्राम पंचायत मोफलनार फुलधर पिता काटे, ग्राम पंचायत नाकापारा लच्छो बेगम पति स्व हिदायत अली, ग्राम बडे़ पनेड़ा संदीप नागेश पिता भगत राम नागेश, ग्राम पाहुरनार गनपत यादव पिता सुदरू यादव को 5-5 हजार रूपये के आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।