
जाती सूचक गाली गलौच कर मारपीट करने से पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस थाना
जाती सूचक गाली गलौच कर मारपीट करने से पीड़ित परिवार पहुंचा पुलिस थाना
प्रदेश खबर गरियाबंद /रिखीराम नागेश/गरियाबंद जिला अंतर्गत मैनपुर विकास खण्ड के ग्राम कांडेकेला में भानु सागर, प्यारेलाल पटेल के किराना दुकान से पानी पीने का डिस्पोजल ग्लास खरीदने गया था कि प्यारेलाल पटेल की पत्नि ने डिस्पोजल ग्लास को फेंककर दिया तब भानु ने कहा कि आप मुझे ग्लास को फेंककर कैसे दे रही हो आप अपने काउंटर पर रख देते तो मैं उठा लेता कहने पर मुझे कहा कि हम छुआ छूत मानते हैं तुम डोम लोग नीच जाती के लोग हो बोल रही थी कि उतने में प्यारेलाल पटेल आया और जाती सूचक गाली देते हुए मारने लगा और शोर शराबा सुनकर टिबू राम पटेल भी आया और जाती सूचक गाली देते हुए ईट से दे मारा जिसके कारण भानु सागर को सिर के पीछे भाग में गंभीर चोट लगी है और हल्ला गुल्ला सुनकर भानु को बीच बचाव करने आए उनके परिवार से पालेश्वर सागर,एवम दो महिलाओं को भी जाती सूचक गाली देते हुए धक्का मुक्की कर लाठी से मारपीट किया गया जिससे पालेश्वर का एक दांत टूट गया एवम गंभीर चोट लगी है तथा एक महिला को हाथ में चोट लगी है जिससे सूजन भी आई है जिसका रिपोर्ट पीड़ित परिवार के द्वारा थाना अम्लीपदर में दर्ज किया गया है जिसका अपराध क्रमांक 13/2023 धारा 294,506,323, 34आई पी सी के तहत विवेचना किया जा रहा है विवेचक प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे 507ने बताया कि घटना दिनांक 08,03, 2023का है अभियुक्त प्यारेलाल पटेल और टीबू राम पटेल के खिलाप अपराध दर्ज कर प्रार्थी को आई चोट के मुताबिक़ प्राथमिक उपचार हेतु देवभोग भेजा गया और उपचार किया गया जहां डॉक्टरों ने एक्सरे, एवम ई एन टी चेकअप कराने हेतु जिला हॉस्पिटल के लिए सलाह दी जिस पर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए प्रार्थी पक्ष के लोगों को आई चोटों का चेक कराने जिला हॉस्पिटल ले जाने के लिए बुलाया गया विवेचना लगातार जारी है सामाचार लिखे जाने तक इतनी जानकारी मिली है अब देखना यह है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कितना समय लगाती है।