
मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर सरगुजा ने की…………
मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ कलेक्टर सरगुजा ने की…………
देवेश बेहेरा/संवाददाता/अम्बिकापुर// स्नेकमैन सत्यम द्वारा संचालित, मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ आज कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा किया गया, सिंचाई कॉलोनी में स्थित मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र जो की पूरे संभाग के बेजुबान जीवों का आश्रय का केंद्र बना हुआ है, कलेक्टर ने सत्यम को, मां महामाया पशु केंद्र में और अच्छे से विकसित करने में सहयोग करने हेतु आस्वशान दिया है , साथ ही मास्क मैन अजय अग्रवाल ने, एनिमल रेस्क्यू वाहन देने की घोसडा की और पर्षद आलोक दुबे एवम विश्व विजय सिंह तोमर और अन्य पार्षदो ने सहयोग की बात कहीl
आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर ने सत्यम को शासकीय नौकरी हेतु कलेक्टर से मांग की, सरस निशुल्क भोजन , सेवा किटी ग्रुप , अजय अग्रवाल और 20 से अधिक लोगो को सम्मानित किया गयाl जो मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र में सहयोग करते आए हैं, मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र, सिंचाई कॉलोनी बंगाली चौक में स्थित है आप किसी भी घायल, विकलांग, असहाय जीव हेतु 9074123714, 8815121271 पर संपर्क कर सकते हैl