
नवीन शैक्षणिक सत्र में बच्चे पहुंचे स्कूल इससे पहले शिक्षक पहुंच रहे हैं घर-घर
नवीन शैक्षणिक सत्र में बच्चे पहुंचे स्कूल इससे पहले शिक्षक पहुंच रहे हैं घर-घर
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -नवीन शिक्षण सत्र में बच्चे शत प्रतिशत स्कूल तक पहुंचे इसके लिए सूरजपुर कलेक्टर महोदय रोहित व्यास के द्वारा दिए गए संदेश को बच्चों के अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए एवम जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर श्री राम ललित पटेल के निर्देशानुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के प्रधान पाठक श्री हर्ष नारायण शर्मा एवम उनके स्टाफ के द्वारा डोर टू डोर जाकर अभिभावकों को माननीय कलेक्टर महोदय के संदेश की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। साथ ही सत्र के प्रथम दिवस पर स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत हेतु प्रवेश उत्सव व न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया है जिसमे अभिभावकों को भी न्योता दिया गया। माननीय कलेक्टर महोदय ने अपने पत्र के माध्यम से अभिभावकों को संदेश दिया है कि है कि इस वर्ष हमारा शैक्षणिक सत्र 26 जून 2024 से प्रारंभ हो रहा है। इस अवसर पर हम जिले के सभी बच्चों का अपने शैक्षणिक परिवार में स्वागत करते हैं। वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक अध्यनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क गणवेश तथा प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत गर्म भोजन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पौष्टिक आहार, छात्रवृत्ति एवं कक्षा 9 की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल प्रदान की जा रही है। हम सभी को अपने गांव के प्रत्येक घर तक पहुंच कर शाला त्यागी, स्कूल में प्रवेश न लेने वाले तथा नव-प्रवेशी बच्चों को पहचान कर कक्षावार शासकीय स्कूलों में प्रवेश दिलाकर उनके भविष्य निर्माण में सहयोग करना चाहिए। आप सभी अभिभावकों को भी अपने बच्चों के साथ शाला प्रवेशोत्सव में आमंत्रित किया जाता है, आप सभी बच्चों के साथ विद्यालय आकर उनका उत्साह वर्धन करें। हमारा आप सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि विद्यालय को अपना परिवार मानते हुए सभी अभिभावक सम्मेलनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा विद्यालय से अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी प्राप्त कर बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए सुझाव दें। अभियान के माध्यम से पूरा जिला प्रशासन आप तक पहुंच रहा है। 26 जून 2024 को सभी विद्यालयों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा, हमारा आपसे अनुरोध है कि इसे केवल औपचारिकता ना मानें बल्कि इसे मिल का पत्थर बनायें। हमें आशा है कि आप एक जिम्मेदार अभिभावक होने के नाते अपने आसपास के शत- प्रतिशत बच्चों को विद्यालय एवं शिक्षा से जोड़ेंगे ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो और वे जिम्मेदार नागरिक बन सकें। माननीय कलेक्टर महोदय के संदेश पाकर अभिभावकों ने कलेक्टर महोदय को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम कलेक्टर महोदय के आशा के अनुरूप जिम्मेदार अभिभावक बनकर अपने आसपास के सभी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।







