
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत बिगड़ी, भोपाल लाने के लिए रीवा पहुंचा विमान
भोपाल। मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एमपी विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम (Girish Gautam) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। रीवा स्थित सिविल साइन बंगले से विशेष एंबुलेंस के जरिए रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) पहुंचाया गया। राज्य शासन की ओर से भोपाल स्टेट हैंगर (Bhopal State Hangar) से हेलीकॉप्टर रीवा पहुंचा है।मिली जानकारी के मुताबिक, गिरीश गौतम को तेज बुखार हो गया था। रीवा से भोपाल ट्रेन के जरिए जाने वाले थे, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) को लगी, तो उन्होंने हेलीकॉप्टर भेजा। गिरीश गौतम को हेलीकॉप्टर से रीवा से भोपाल लाया जाएगा।