छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
प्रभा आनंद सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के थीम के अनुसार शिक्षकों एवं कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों नें अलग-अलग गतिविधियों में हिस्सा लिया जिसमे मुख्य तौर से वृक्षारोपण था। कार्यक्रम में वृक्षारोपण, पानी संग्रहण, बिजली की बचत, प्लास्टिक पर रोक आदि शामिल थे। प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के साथ समाज को संदेश देना भी था कि पर्यावरण से खिलवाड़ बहुत महंगा पड़ सकता है। विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर जीवा ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी एवं सभी से आग्रह भी किया कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं।