
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाप्रबंधक अजय तिवारी ने विद्यार्थियों को दी बधाई
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाप्रबंधक अजय तिवारी ने विद्यार्थियों को दी बधाई
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर- डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में प्राचार्य एच. के. पाठक के मार्गदर्शन में 10 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक पी. के. वैद्य एवं संस्कृत शिक्षक अमूल्य भोई के निर्देशन में समस्त विद्यालय परिवार एवं विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व रा से यो समिति सदस्यों ने सामूहिक रूप से विविध योगासनों सूर्यनमस्कार, सुखासन, भुजंगासन, बज्रासन, वृक्षासन, हलासन उत्तानपादासन आदि तथा अनुलोम – विलोम , कपालभाति ,भ्रामरी, शीतली ध्यान आदि प्राणायाम की क्रियाएं की गई ।
विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक ने समस्त विद्यालय परिवार बिश्रामपुर को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और सबके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की की मंगलकामनाएँ की । उन्होंने अपने उद्बोधन में योग की क्रियाओं के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से मनुष्य शारीरिक मानसिक और भावात्मक रूप से स्वस्थ रहता है। इससे मनोमस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा विकसित होती है और जीवन उल्लासमय हो जाता है। हमें स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग एवं प्राणायाम की क्रियाएँ अवश्य करनी चाहिए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर के महाप्रबंधक अजय तिवारी ने समस्त विद्यालय परिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। क्रीड़ा शिक्षक पी. के. वैद्य ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि तनाव रहित स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनाना चाहिए। इससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है और स्वस्थ जीवन – शैली विकसित होती है।
रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी एल. आर. साहू एवं समिति सदस्य पी. के. वैद्य, एम के सारंगी, बिमान घोष, मानस मेटा,श्रीमती चित्रावती मिश्रा व स्वयंसेवकों सहित समस्त विद्यालय परिवार ने आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। ए एम चौबे के द्वारा आभार व्यक्त व सामूहिक शांति पाठ के साथ आयोजन का सफल समापन किया गया।