
उत्कल समाज द्वारा 88 वां उत्कल उड़ीसा राज्य गठन दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
क्षेत्र के 250 परिवारों ने शिरकत की
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल 1936 को उड़ीसा राज्य गठन के अवसर पर क्षेत्र के उत्कल समाज द्वारा 88 वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रकाश इंडस्ट्रीज के क्षेत्रीय महाप्रबंधक देवव्रत पात्रों, एसईसीएल जीएम ऑपरेशन कै सी साहू, सहित आमगांव मैनेजर के के भोई शामिल रहे। जहां सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ कर समाज के खगेश्वर नायक एवं बुल्ला नायक के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर आत्मा शांति की प्रार्थना की गई, तत्पश्चात समाज द्वारा महिलाओं एवं बच्चों हेतु आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिला एवं बच्चों ने भाग लिया। वहीं समाज द्वारा एसईसीएल से सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज के वरिष्ठ अशोक सवाई एवं विद्याधर सेठी का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।,वहीं समाज के सीमांचल त्रिपाठी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। साथ ही समाज द्वारा विशिष्ट अतिथियों एवं रथयात्रा 2022 में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले समाज की महिलाएं क्रमशः दीप्ति स्वाई, गीतांजलि स्वाई, आशा पात्रों, सुचारिता पात्रों, मंजू स्वाई, प्रभासिनी नायक, ममता सेठी, सूरंजीता नायक, लीलावती स्वाई एवं कुन्नी स्वाई को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन की कड़ी में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समाज के वरिष्ठ संरक्षक अशोक स्वाई द्वारा समाज की उन्नति एवं गतिविधियों पर संबोधन दिया गया। मंच का संचालन समाज के अध्यक्ष विशाल स्वाई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेनापति प्रधान, एलसी त्रिपाठी, प्रमोद कहर, अलंकार नायक, राजेंद्र प्रधान, अक्षय साहू, संजय पंडा, प्रदीप त्रिपाठी, प्रफुल्ल नायक, विद्याधर आदि का सफल योगदान रहा।