ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

BIG NEWS : सेप्टिक टैंक में उतरे चार लोगों की दर्दनाक मौत, जहरीली गैस के कारण दम घुटने से गई जान

BIG NEWS : हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित जाखोड़ा गांव में मंगलवार को सेप्टिक टैंक में पाइप डालने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुटे हैं। चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव जासौर खेड़ी निवासी दीपक ने गांव जाखोदा में मकान बनाया हुआ है। इस मकान को उसने प्रवासी लोगों को किराए पर दिया हुआ है। मंगलवार सुबह दीपक ने इस मकान में बने सेप्टिक टैंक (कुई) की सफाई कराई थी। इसके बाद उसने सैप्टिक टैंक में पाइप डालने के लिए पड़ोस में ही रहने वाले राजमिस्त्री महेंद्र व दो अन्य मजदूरों को बुलाया था।

मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सबसे पहले महेंद्र सेप्टिक टैंक में पाइप डालने के लिए नीचे उतरा। सेप्टिक टैंक की अच्छी तरह से सफाई नहीं होने की वजह से उसमें जहरीली गैस बची थी। जिसकी वजह से महेंद्र वहीं पर बेहोश होकर गिर गया।

इसके बाद महेंद्र को बचाने के लिए जैसे ही दीपक नीचे गया तो वह भी बेहोश हो गया। बाद में 2 मजदूर कुलदीप उर्फ सतीश व देशराज भी दोनों को बचाने नीचे उतरे तो अचेत होकर गिर गए। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। सूचना के बाद आसौदा थाना पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। चारों को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मृतकों में यूपी निवासी 30 वर्षीय महेंद्र, बहादुरगढ़ के गांव जसौर खेड़ी निवासी 36 वर्षीय दीपक, यूपी निवासी 29 वर्षीय कुलदीप उर्फ सतीश व एमपी निवासी 28 वर्षीय देशराज शामिल है। सूचना के बाद डीएसपी अरविंद दहिया व एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!