
गरीब की झोपड़ी से बकरा चोरी कर भाग रहे दो चोरों को विश्रामपुर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने धर दबोचा
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – बकरा चोरी कर स्कूटी से भाग रहे दो चोरों को विश्रामपुर पुलिस ने गस्त के दौरान धर दबोचा ।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत विश्रामपुर की वार्ड क्रमांक दो निवासी संगीता केरकेटा पति जीवन केरकेटा का घर से अज्ञात चोरों ने चारदीवारी फांद कर बकरा चोरी कर चलते बने ।उधर पेट्रोलिंग पर निकली विश्रामपुर पुलिस ग्राम रामनगर अटल चौक के समीप 3:30 बजे भोर में स्कूटी पर बकरा रखकर दो व्यक्ति तेज गति से जा रहे थे पुलिस पर नजर पड़ते हैं वे और तेज रफ्तार से भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया ।पूछताछ पर बताया कि चोपड़ा कॉलोनी से चोरी कर ले जा रहे हैं। पुलिस ने चोरी के आरोप में स्कूटी चलक नंदकिशोर यादव आ नंद लाल यादव अंबिकापुर निवासी एवं पीछे बकरा पकड़ कर बैठने वाले अज्जू और लल्लू वासुदेवा राम धार निवासी सुहागपुर को धर दबोच कर इनके खिलाफ धारा 457 ,380 की करवाई की गई है ।आरोपी अज्जू उर्फ लल्लू वासुदेवा आदतन चोर बताया जाता है ,जो क्षेत्र से कई दोपहिया वाहनों की चोरी की है ,यहां तक की पुलिस को भी न बकस्ते हुए कई दोपहिया वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की है।