
Breaking : रायपुर के बाद अब यहां पकड़ाया 155 किलो नकली पनीर
अंबिकापुर। अंबिकापुर में रक्षाबंधन से पहले खाद्य एवं औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 155 किलो नकली पनीर को प्रशासन ने जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई हैं। दअरसल प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में पनीर अंबिकापुर शहर में खपाया जा रहा है।
सूचना पर खाद्य एवं औषधि विभाग ने अंबिकापुर शहर के तुलसी चौक स्थित राधे कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी में दबिश देते हुए मौके से 155 किलो में पनीर बरामद किया गया है। जिसका सैंपल लेकर खाद्य एवं औषधि विभाग के लैब रायपुर भेजा जा रहा है, और वही रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी ने कही है। व
वहीं दूसरी ओर जप्त पनीर को डीप फ्रीजर में रखवा कर सील कर दिया गया है। वही रायपुर के प्रयोग शाला से रिपोर्ट आने के बाद ही जप्त पनीर को लेकर आगे की कार्रवाई की बात कही गई हैं। बहरहाल इस तरह से पनीर की सप्लाई अंबिकापुर शहर सहित अन्य जिलों में भी त्यौहार से पहले पहुँच चुका है।