
स्वस्थ मन एवं शरीर के लिए खेल सशक्त माध्यम -खेलताय सिंह
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -ग्राम कुरूवा में रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता सीजन 2 के फाइनल का समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के आसंदी से सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह द्वारा ग्रामीण खेल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए खेल सबसे सशक्त माध्यम खेल ही है। खेल से ही अनुशासन प्रतिस्पर्धा परिश्रम की भावना उत्पन्न होती है।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने कहा गया कि सफल जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु खिलाड़ियों में खेल भावना होना अति आवश्यक है। खेल और खिलाड़ियों की मदद के लिए सरकार संवेदनशील है। ग्रामीणों की मांग पर सभी सविप्रा अध्यक्ष खेलसाय सिंह ने 10 लाख मंगल भवन एवं 6लाख शेड निर्माण के लिए घोषणा की । कबड्डी का फाइनल मैच पचिरा और रगदा के मध्य खेला गया जिसमें पचिरा विजेता रगदा उपविजेता रही,विजेता टीम को 15000 रू व ट्राफी उपविजेता टीम को 7100 रू और ट्रॉफी अतिथियों द्वारा दिया गया ।,पचिरा के 73 पॉइंट जवाब में रगदा द्वारा 37 पॉइंट ही बना पाई आधा अंतर से पचिरा ने मैच को जीत लिया।जिसमें आयोजन में अंपायर की भूमिका में विद्यासागर,रितेश, पॉइंट्स स्कोरर के रूप में देवानंद सहित टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सत्येंद्र राजवाड़े(जिलाध्यक्ष व्यवसायी प्रकोष्ठ),जाकेश राजवाड़े(प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी), तुलेश्वर राजवाड़े, गायत्री लास्कर, रोहित सिंह, अमर सिंह,देवनारायण,अमर सिंह,टेकराम, रेवती राजवाड़े, जयकरण राजवाड़े मंचस्थ थे। आयोजन समिति मे मुख्य योगदान नोहरसाय,अनेश टोप्पो,अनिल राजवाड़े,विद्यासागर,शिवा राजवाड़े,मिथलेश राजवाड़े, प्रेमलाल, दीपक राजवाड़े, वीरेंद्र राजवाड़े, नीरज राजवाड़े,रितेश राजवाड़े एवम ग्रामीणों का योगदान रहा