
Ambikapur : शिविर में ही आवश्यक दस्तावेज मिलने से जाति प्रमाणपत्र बनवाने बच्चो को हो रही सहुलियत…………
19 नवम्बर तक चलेगा शिविर.........
शिविर में ही आवश्यक दस्तावेज मिलने से जाति प्रमाणपत्र बनवाने बच्चो को हो रही सहुलियत…………
पी0एस0यादवlब्यूरो चीफlसरगुजाll कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चां के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चिन्हांकित स्कूलों में शिविर आयोजित किये जा रहे है। इस शिविर में पटवारी, आरआई, शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे प्रमाणपत्र बनाने में आवश्यक दस्तावेज शिविर स्थल में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने पाल्य के साथ शिविर स्थल में उपस्थित होने की अपील की हैl
कलेक्टर एवं जिला मिशन को संचालक कुंदन कुमार के निर्देशन में जिले के 84 केंद्रों पर एसटी एससी व ओबीसी बच्चों के जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने का कार्य जारी है। यह शिविर 02 से 19 नवंबर 2022 तक संचालित होंगे शिविर में पटवारी, सचिव, संकुल प्राचार्य, सीएसी को दस्तावेज तैयार वाले फार्म मरे जाने की जिम्मेदारी दी गई हैं। सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से 12 वीं तक के एसटी, एससी एवं ओबीसी छात्र छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है जिले में इस अभियान के तहत लगभग है। 85000 बच्चों का जाति एवं निवास पर बनाया जाना है।
कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा इस कार्य हेतु इस जिले में डीएमसी रविशंकर तिवारी को नोडल अधिकारी, विकासखंड में तहसीलदार, सीईओ, बीआरसी को नोडल एवं सहायक नोडल तथा संकुल में संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वय को नोडल तथा सहायक नोडल नियुक्त किया है तथा सभी को निर्धारित समय-सीमा दिसंबर 2022 तक शत प्रतिशत एसटी एससी एवं ओबीसी बच्चां के जाति प्रमाण एवं निवास प्रमाण पत्र बनाये जाने की के निर्देश दिये है।उन्होंने पटवारी को पूरे समय शिविर पर उपस्थित रहकर दस्तावेज तैयार करके निर्देशित किया है। सभी जनपद सी.ई.ओ एवं सचिव को भी ग्राम सभा आयोजित कर आवश्यक दस्तावेज तैयार कहते निर्देशित किए है सभी प्राचार्य, प्रधान पाठ ऐसे सभी एसटी एससी एवं ओबीसी जिनके पास जाति एवं निवास प्रमाण पत्र नहीं है वे अभिभावकों से दस्तावेज इकठ्ठा कर अपलोड कर समय-सीमा में किये जाने निर्देशित किए हैं सभी समय पर अपने जिम्मेवारी विभाग शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें।