
चरित्र की आशंका पर चाची की डंडे से पिटाई
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -चरित्र शंका पर अपनी चाची को जमकर पिटाई कर देने के मामले में जयनगर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थीया सुशीला राजवाड़े ग्राम तेलईकछार अपने जेठ के बेटे आरोपी भैया लाल राजवाड़े आत्म रामनरेश राजवाड़े पर आरोप लगाया है कि आज सुबह 3बजे बाथरूम के5 लिए निकली तो आरोपी भैयालाल राजवाड़े ने चरित्र शंका का आरोप लगाते हुए डंडे से बेदम पिटाई कर दी ।पुलिस ने आरोपी भैयालाल राजवाड़े के खिलाफ धारा 452 की कार्रवाई की है।