
सखी वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी
सखी वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए अंतिम पात्र-अपात्र सूची जारी
गरियाबंद / सखी वन स्टॉप सेंटर गरियाबंद में दैनिक कार्यों के संचालन हेतु पैरा लीगल कार्मिक – वकील 01 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक 01 पद एवं सुरक्षा गार्ड – नाईट गार्ड 03 पद सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। उक्त पदों हेतु प्राप्त आवेदनों के पश्चात पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों से 10 फरवरी 2025 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। उक्त प्राप्त कुल 07 दावा आपत्ति आवेदनों का चयन समिति के द्वारा निराकरण किया गया है। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् चयन समिति के द्वारा अंतिम पात्र – अपात्र सूची एवं वॉक इन इन्टरयू कौशल परीक्षा हेतु सूची तैयार की गई है। दावा आपत्ति निराकरण सूची, अंतिम पात्र- अपात्र सूची एवं वॉक इन इन्टरव्यू हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर एवं गरियाबंद जिले के वेबसाईट पर देखी जा सकती है। उपरोक्त पदों हेतु वॉक इन इन्टरव्यू कौशल परीक्षा हेतु दिनांक, स्थान व समय के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना पत्र व मोबाईल से संपर्क सूचना दिया जावेगा