
परीक्षा प्रभारी ने छात्राओं से अपने अकाउंट मे परीक्षा शुल्क ली और फॉर्म नहीं भरी छात्राओं के साथ धोखा
परीक्षा प्रभारी ने छात्राओं से अपने अकाउंट मे परीक्षा शुल्क ली और फॉर्म नहीं भरी छात्राओं के साथ धोखा
छात्राएं फरियाद लेकर कलेक्टर से मिली
विश्रामपुर-वीणा कन्या महाविद्यालय की परीक्षा प्रभारी पर छात्राओं ने परीक्षा शुल्क लेने वह फॉर्म नहीं भरने से छात्र छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गई है। नाराज छात्राओं ने पुलिस थाना जयनगर एवं जिला कलेक्टर से परीक्षा प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार वीणा कन्या महाविद्यालय बिश्रामपुर की परीक्षा प्रभारी दीपक प्रजापति पर महाविद्यालय वीणा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि बीसीए ,पीजीडीसीए, बीसीए, बीए की मुख्य परीक्षा सत्र 2023 -24 में सम्मिलित होने के लिए और छात्राओं ने परीक्षा प्रभारी दीपा प्रजापति ने छात्राओं से 600 के हिसाब से 68 छात्राओं से अपने अकाउंट में फोन पे से परीक्षा शुल्क लीतथा ऑनलाइन फार्म भर देने का आश्वासन दिया ।छात्राओं को बताया गया कि आप सभी का फॉर्म भरा गया है, परंतु छात्राओं ने पिछले 14, 16, एवं 20 मार्च को परीक्षा देने पहुंची तो बताया गया कि आपका प्रवेश पत्र नहीं आया है ।पीड़ित छात्राओं ने श्रीमती दीपा प्रजापति के खिलाफ जयनगर पुलिस थाना एवं कलेक्टर सूरजपुर को उचित करवाई करने की मांग की है। संवेदनशील कलेक्टर इफ्फत आरा ने उचित करवाई का भरोसा देते हुए इस जांच समिति के गठन की है। इस संबंध में परीक्षा प्रभारी दीपा प्रजापति से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनसे संपर्क न होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
*महाविद्यालय प्रबंधन को अंधेरे में रखा परीक्षा प्रभारी -प्रबंधन*
वीणा कन्या महाविद्यालय के प्रबंधक विवेक अग्रवाल ने प्रबंधन का पक्ष रखते हुए कहा कि वीणा कन्या महाविद्यालय जो कि उच्च शिक्षा मंत्रालय और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से संबंध है तथा महाविद्यालय में बालिकाओं को आर्ट्स एवं कंप्यूटर संकाय की शिक्षा नियमित दी जा रही है तथा छात्राओं को न्यूनतम राशि में शिक्षा दी जाती है। सभी छात्राओं को परीक्षा में भाग लेने हेतु स्वयं परीक्षा भरना होता है तथा कॉलेज की परीक्षा विभाग की प्रमुख दीपा प्रजापति ने विद्यार्थियों से राशि प्राप्त की है उक्त सभी राशि दीपा प्रजापति के खाते में डाले गए हैं जिसकी जानकारी कन्या महाविद्यालय को नहीं है तथा उसकी सत्यता हेतु जांच की जा सकती है। उक्त प्रकरण में महाविद्यालय का कोई संबंध नहीं है परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों का प्रकरण महाविद्यालय प्रबंधन को 17 मार्च को संज्ञान में आया है ,इस संबंध में महाविद्यालय के प्रबंधन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति तथा कुलसचिव से भी इस विषय पर बात रखी गई है जो विचाराधीन है तथा महाविद्यालय का प्रशासन से निवेदन करता है कि सभी तथ्यों की जांच करने की कृपा करें तथा विश्वविद्यालय से भी निवेदन है कि छात्र हित में उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करने की कृपा करें।