
चलने फिरने की समस्या वाले मरीजों को अब एमएमयू से मिल रही घर पहुंच सुविधा
अब तक 34 हजार से अधिक लोगों का किया गया निःशुल्क ईलाज
चलने फिरने की समस्या वाले मरीजों को अब एमएमयू से मिल रही घर पहुंच सुविधा
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा अब स्लम क्षेत्र में शिविर लगाने के दौरान ऐसे मरीज जिन्हें चलने फिरने में परेशानी होती है उन्हें घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है।
शनिवार को बाबूपारा में लगे शिविर में इसी मोहल्ले की निवासी 45 वर्षीय मायादेवी शारीरिक रूप से कामजोर होने के कारण चल फिर नही पा रही थी। एमएमयू की टीम को मायादेवी के बारे में पता चला तो उनके घर पहुंच स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको मौके पर ही बॉटल चढ़ाया गया। इसके बाद उनको खाने के लिए टेबलेट दिया गया।
इस तरह से माया देवी को अपने घर मे ही निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल गई। मायादेवी की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण ईलाज न करा पाने के कारण उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया था जिससे चलने फिरने में काफी समस्या थी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जा रहा है।
निगम क्षेत्र में आज तक कुल 769 कैम्प लगाकर 38 हजार 775 लोगो का ईलाज किया गया है। इनमें से 12 हजार 200 लोगों का निःशुल्क लैब टेस्ट किया गया है तथा 3 हजार 880 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प में पंजीयन के माध्यम से बनाया गया है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमे कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर निःशुल्क लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।