
भीषण गर्मी में शिवानी महिला समिति ने जरूरतमंदों के बीच देसी फ्रिज बांटी
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल के तत्वाधान में शिवानी महिला समिति एसईसीएल बिश्रामपुर के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए राहगीरों को शीतल एवम शुद्ध पानी पिलाने के लिए बिश्रामपुर कुमदा मार्ग में क्षेत्रीय महाप्रबंधक बिश्रामपुर कार्यालय के सामने प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
प्याऊ का शुभारंभ शिवानी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा सक्सेना के द्वारा राहगीरों को मिष्ठान एवम चना गुड़ खिलाकर रूह अफज़ा शर्बत एवम जलजीरा पिलाया गया । श्रीमती आभा सक्सेना के द्वारा लाभार्थी महिलाओं को घड़ा का भी वितरण किया गया ।
इस पुनीत कार्य में शिवानी महिला समिति एसईसीएल बिश्रामपुर की सम्मानित सदस्याएं श्रीमती चंद्राणी बोराल, श्रीमती प्रीति सिंह, श्रीमती महिमा सिंह,श्रीमती रेखा अंजित सिंह, श्रीमती रंजना शर्मा श्रीमती ऊषा गुप्ता, श्रीमती जया रमन्ना श्रीमती नीता सिंह श्रीमती मीना गौतम एवम अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।
शिवानी महिला समिति के इस कार्य की सराहना राहगीरों एवम बिश्रामपुर वासियों के द्वारा की जा रही है।