गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/प्रमुख छत्तीसगढ़/पाईप से लदी ट्रक से पाइप उतारने में असफल युवकों ने ट्रक में तोड़फोड़ की ट्रक मालिक ने तुरंत पूरी सूचना दें थाने में शिकायत दर्ज कराई
इस संबंध में जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक सतपता निवासी अशोक गुप्ता की ट्रक क्रमांक सीजी 29 एसी 1424 कोरबा से पाइप लोड कर एसईसीएल बिश्रामपुर के वर्कशॉप में जा रही थी कि रात्रि 7:45 बजे ही स्थानीय अंबेडकर चौक के पास अज्ञात 8:10 युवक गाड़ी के सामना आ गए धीमी होने ट्रक पर चढ़कर पाई खींचने का प्रयास किया। ट्रक चालक सुनील सिंह आत्मज स्वर्गीय राजेश्वर सिंह निवासी माइनस कालोनी निवासी सूझ बूझ एवं साहस का परिचय देते हुए तेज गति से ट्रक चेक बैरिया तक पहुंचा दी परंतु युवकों ने र ट्रक का पीछा कर सामने से पत्थर से तोड़फोड़ की परंतु चालक ने पुनः हिम्मत दिखाते हैं ट्रक को सीधे वर्कशॉप में पहुंचा दिया। इसकी सूचना मोबाइल से ट्रक मालिक अशोक गुप्ता को दी। अशोक गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी विश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक भागने में कामयाब हो गया ,यहां ड्यूटी पर पदस्थ नगर सैनिक मृत्युंजय पांडे ने ट्रक मालिक को बताया कि यहां हर दिन का यही हाल है 15: 20 युवक आते हैं जबरन वर्कशॉप में घुसने का प्रयास करते हैं नहीं घुसने देने पर गाली गलौज करते हैं ।पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। इस पूरे घटना की लिखित शिकायत बिश्रामपुर थाना में कर दी गई है।थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ने आरोपीयो को जल्द पुलिस गिरफ्त में होने की बात कही बहरहाल संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
