छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

सरगुजा: अमानक साइलेंसरो के विक्रय की शिकायत पर ऑटो डीलर्स, रिपेयर शॉप दुकानों पर सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

सरगुजा: अमानक साइलेंसरो के विक्रय की शिकायत पर ऑटो डीलर्स, रिपेयर शॉप दुकानों पर सरगुजा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

अधिक करकस आवाज वाले अमानक साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर भी की गई कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे अमानक साइलेंसरो के विक्रय एवं उपयोग पर प्रभावी नियंत्रण करने दिए गए हैं सख्त दिशा निर्देश।
कार्यवाही के दौरान विभिन्न दुकानों से 80 नग अमानक साइलेंसर, एवं 20 नग वाहन चालकों से, कुल 100 नग अवैध साइलेंसर किये गए जप्त।

शहर की सड़को पर तेज व कर्कश आवाज वाले अमानक सायलेंसरो से आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों को संज्ञान मे लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अमानक साइलेंसर के विक्रय एवं उपयोग पर सख्त कार्यवाही कर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे चार अलग अलग विशेष टीम का गठन कर नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन एवं विशेष टीमो द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अलग अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्यवाही की गई।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b


कार्यवाही के दौरान शहर के मुख्य ऑटो डीलर्स, वाहन पार्ट्स विक्रेता, एवं वाहन रिपेयर शॉप पर सख्त कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा सरप्राइज चेकिंग की गई, कार्यवाही के दौरान मालिक ऑटो पार्ट्स गाँधी चौक से 9 नग, मालिक ऑटो पार्ट्स से ब्रम्ह रोड से 61नग, बुलेट राइड प्रतापपुर नाका से 10 नग, कुल 80 नग अमानक साइलेंसर मौक़े पर जप्त किये गए,अन्य ऑटो पार्ट्स दुकानों की भी चेकिंग पुलिस टीम द्वारा की गई जो अमानक साइलेंसर नहीं होना पाया गया दूकान संचालको को अमानक साइलेंसर विक्रय करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई,सरप्राइज चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के ओरिजिनल साइलेंसर को निकालकर अधिक और कर्कश आवाज वाले अमानक साइलेंसर का उपयोग करते 20 वाहन चालक मौक़े पर पकडे गए जो मौक़े पर ही पुलिस टीम द्वारा उक्त साइलेंसरो को खुलवाकर नये साइलेंसर लगाने पश्चात चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर वाहन चालकों को छोड़ा गया, सरगुजा पुलिस के विशेष अभियान के तहत कुल 100 अमानक साइलेंसर जप्त किये गए हैं,अमानक साइलेंसर विक्रेताओं पर MV एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग,बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह,मंटू गुप्ता, विमल सिंह, उमेश गुप्ता,रुपेश महंत,चंचलेश सोनवानी, सूरज राय,अमित राजवाड़े एवं पुलिस स्टाप शामिल रहे।

सरगुजा पुलिस ऑटो पार्ट्स दूकान संचालको एवं आमनागरिकों से अपील करती हैं की ऐसे करकश अमानक साइलेंसरो का विक्रय ना करें एवं आमनागरिक इन अमानक साइलेंसर का उपयोग अपने वाहनो मे ना करें,अमानक साइलेंसर विक्रय करते पाये जाने पर एवं उपयोग करने की शिकायत पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायगी।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!