
महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर -आज शाम स्नेह मिलन भवन में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने किया
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे काफी प्रसन्न हो रही है कि हमारे क्षेत्र में इतने बेहतरीन खिलाड़ी है । आप सब अच्छा खेले हम हर सहयोगके के लिए आपके साथ खड़े है । इस उद्बोधन से पूर्व महाप्रबंधक श्री सक्सेना ने फीता काट कर बैडमिंटल कोर्ट का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर श्रमिक नेता देवेंद्र मिश्रा ,परमजीत सिंह पम्मे,बी बी सेन, अजीत यादव,अरविंद यादव ,पंकज गर्ग , आर बी नेताम हीरा ठाकुर , प्रवीण कुमार ,अनुपमदास ,अमरेंद्र सिंह क्षेत्र के जेसीसी एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य सहित राजेश जैन,परमजीत सिंह,ढीला, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।