
राजेश खलखो विश्रामपुर के नए थाना प्रभारी
पूर्व प्रभारी कमल बनर्जी विश्रामपुर में बने रहेंगे
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर -राजेश खलखो को विश्रामपुर पुलिस थाना के थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस निरीक्षक राजेश खलखो बलरामपुर जिले से सूरजपुर जिला में स्थानांतरित होकर आए थे जो सूरजपुर आजाक थाना प्रभारी के रूप में काम किए थे ।आज उन्हें पुलिस अधीक्षक राम कृष्णा साहू ने विश्रामपुर पुलिस थाना का प्रभार सौंपा इससे पूर्व विश्रामपुर थाना का प्रभारी उप निरीक्षक कमल बनर्जी को सौंपा था। कमल बनर्जी विश्रामपुर थाना में बने रहेंगे।