छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर शराबियों ने किया हंगामा यात्रियों में मची भगदड़ 2 यात्री की छुट्टी ट्रेन

रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर शराबियों ने किया हंगामा यात्रियों में मची भगदड़ 2 यात्री की छुट्टी ट्रेन

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

फोकट पारा के असामाजिक तत्वों ने प्लेटफार्म को बनाया अपना रास्ता

गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर – रेलवे स्टेशन बना अवैध रूप से फोकट पारा में बसे असामाजिक तत्वों का आम रास्ता जिससे रेलवे यात्रियों के लिए हो रही है भारी परेशानी। रेलवे यात्रियों में इन असामाजिक तत्वों का खौफ सहजता से देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार छोटेनूमा स्थानीय नेताओं की सह पर रेलवे स्टेशन से सटा अवैध रूप से बसा फोकट पारा में रहने वाले लोगों का सही पता नहीं है परंतु फोकट पारा मे रह रहे हैं जो 24 घंटे रेलवे पटरी पार कर रेलवे स्टेशन से होते हुए आवाजाही करते है।खानाबदोश की जीवन शैली, बोली भाषा बांग्लादेशी, रोहिणीया की तरह नशे में मदहोश होकर रेलवे स्टेशन पर जमावड़ा बनाए रहते है। नशे में धुत हो कर आपस में ही मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए एक दूसरे को काटने के लिए लगे रहते हैं जिससे रेलवे स्टेशन का वातावरण असुरक्षित हो गया है।

शराबियों ने शराब की तोड़ी बोतले यात्रियों में मची भगदड़ 2 यात्रियों की ट्रेन छूटी
आज अंबिकापुर शहडोल यात्री ट्रेन जैसे ही सुबह लगभग 9:10 बजे पहुंची उसी दौरान फोकट पारा के रहने वाले शराबियों ने आपस में ही रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भीड़ गए एक दूसरे से मारपीट करने लगे ।कुछ बीयर की बोतलें फोड़ कर एक दूसरे को मारने के लिए दौड़ने लगे। बियर की कई बोतलें प्लेटफार्म पर फोड़ डकर फेंक दी । इस मारपीट को देखते हुए यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिससे 2 यात्री की ट्रेन छूट गई । ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों ने इन शरारती तत्वों को प्लेटफार्म पर मारने को दौड़ाया तो सभी भाग निकले परंतु 1 विकलांग व्यक्ति पकड़ाया जिसे रेलवे पुलिस को सौप कर कार्रवाई की मांग करने लगे। तो वही महिला सफाई कर्मी ने प्लेटफार्म पर बिखरी शराब एवं बीयर की फूटी बोतलों को साफ किया ताकि कोई यात्री जख्मी ना हो जाए।
*एक उपद्रवी रेलवे पुलिस के चंगुल में

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

रेलवे प्लेटफार्म में उपद्रव मचा रहा असामाजिक तत्व जो शराब के नशे में मदहोश था व पूरे स्टेशन में बीयर की बोतलें फोड़ कर बिखेर दिया था उसे यात्रियों ने आरपीएफ के हवाले किया। आरपीएफ के चंगुल में आए युवक की शिनाख्त सादिक शाह उर्फ संदेश वल्द अजमेर शाह उम्र 40 निवासी महुआ टोला थाना चंदिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश के रूप में हुई , जिसेके खिलाफ रेलवे पुलिस फोर्स अंबिकापुर में रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 की कार्रवाई की है।
*रेलवे स्टेशन से अनाधिकृत रूप से आवाजाही पर लगाएंगे रोक- अंबिकापुर पोस्ट प्रभारी*
बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन असामाजिक तत्वों का अड्डा एवं मुख्य रास्ता पर रोक लगाने की बात आरपीएफ अंबिकापुर पोस्ट प्रभारी जीएस खलखो ने बताया कि आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशन विश्रामपुर में तैनात कर असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने हेतु पहल करेंगे ।श्री खलखो ने बताया कि अब इस प्रकार की पुनरावृति रेलवे स्टेशन में नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि आरपीएफ पुलिस फोर्स अंबिकापुर पोस्ट क्षेत्र की सुरक्षा का दायरा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से ले कर बौरी डांड रेलवे स्टेशन तक है । इस रेलवे मार्ग में रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन बोगियों में असामाजिक तत्व का आवाजाही लगा रहता है जो यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं ।चोरी चकारी की घटनाएं आम हो गई है। आम लोगों की रेलवे पुलिस की जानकारी न होने के कारण अपराध होने के बाद भी यात्री चुप रहते हैं, तो वही रेलवे एक्ट की धाराएं 145, 147 बहुत सरल है। इन धाराओं में यदि आरोपी को रेलवे पुलिस फोर्स कार्रवाई करती भी है तो आरोपी 500 रू जुर्माना पटाकर जमानत पर छूट सकता है । 500 रू जुर्माना यदि नहीं पटाता है तो उसे 6 साल की सजा हो सकती है ।जिससे अधिकतर आरोपी 500 रू का जुर्माना पटाकर जमानत पर छूट जाते है ,जिससे अपराधी मस्त है तो आरपीएफ पस्त है।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!