
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ –दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत सीआईसी क्षेत्र के कटोरा स्टेशन में पदस्थ वरिष्ठ वाणिज्य पर्यवेक्षक उग्रसेन गुप्ता का बीती रात सड़क दुर्घटना के पश्चात बिलासपुर किम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। रेलवे स्टेशन कटोरा से अपना कार्य निपटा कर विश्रामपुर सड़क मार्ग से आ रहे उग्रसेन गुप्ता डुमरिया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए दुर्घटनाग्रस्त उग्रसेन गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर किंग्स ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी और आज उन्होंने अंतिम सांस ली वे अपने पीछे दो पुत्री पत्नी को रोता बिलखता हुआ छोड़ गए।
उनका दाह संस्कार उनके गृह ग्राम सुहागपुर ढपना में किया जाएगा गया।