
रायपुर,छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड स्थित जंजगिरी व्यपवर्तन की मरम्मत एवं नहर रि-मॉडलिंग एवं लाईलिंग कार्य हेतु 1 करोड़ 7 लाख 63 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी-गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को दी गई है। इस व्यपवर्तन के मरम्मत से 150 एकड़ में सिंचाई की कमी को पूरा करने के साथ ही इससे 250 एकड़ में जलापूर्ति हो सकेगी।