
कमलपुर रेलवे स्टेशन मे रेलगाड़ियों का हो स्टॉपेज
कमलपुर रेलवे स्टेशन मे रेलगाड़ियों का हो स्टॉपेज
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से ग्रामीणों ने की मांग*
-केंद्रीय राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने कमलपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन स्टापेज की मांग*की है।
केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि विगत कई दिनों से कमलपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन के स्टापेज की मांग की जा रही है। परंतु इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है इस बात को लेकर आज सिलफिली व आसपास की ग्रामीणों ने सीधे केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर बताया कि सिलफिली एक कृषि प्रधान ग्राम है जिसके आस पास लगभग 8 से 10 गांव के छोटे बड़े 8000 किसान है जिनका व्यवसाय कृषि है चूंकि कोरोना काल से पहले कमलपुर ग्राम में ट्रेन रुकती थी जो कोरोना काल के दौरान बन्द हो गई जो आज उपरांत स्थगित है जिससे दूर दराज के व्यापारी सिलफिली सब्जी मंडी तक नही पहुँच पाते है इस कारण यहां के छोटे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है साथ ही आसपास के 8-10 गांव के लोगो को ट्रेन के लिए अम्बिकापुर या बिश्रामपुर तक का सफर तय करना पड़ता है ।ट्रेन की मांग को लेकर क्षेत्र के शिव सिंह, धीरज बिस्वास, अर्जुन कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अमित सरकार, शुभम अग्रवाल, रवि मंडल, बबलू हालदार, विनय बाछाड़ पवन विस्वास, कृष्णा गुप्ता, दितेश राय आदि ग्रामीण इस मौके पर उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने अम्बिकापुर से दुर्ग, दुर्ग से अम्बिकापुर, अम्बिकापुर से शहडोल, शाहदोल से अम्बिकापुर व मेमू ट्रेन के स्टापेज हेतु केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा साथ ही क्षेत्र में अन्य समस्यों को केंद्रीय राज्य मंत्री जी के समक्ष रखा।