
सहायक प्राध्यापक राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर संजय गुहे को राज्य शासन ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक पदस्थ किया है।
ज्ञात हो कि विगत दो दिनों से जिला शिक्षा विभाग सरगुजा में काफी गहमागहमी चल रही थी क्योंकि संभागायुक्त सरगुजा द्वारा दिनांक 21 मई को एक आदेश जारी कर वर्तमान में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी के 31 मई को सेवानिवृत्त होने की प्रत्याशा में बीईओ मैनपाट को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु आदेश जारी कर दिया था। इस एकतरफा व अचानक भारमुक्त होने की प्रक्रिया और कार्यभार ग्रहण करने की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होने पर हड़कम्प मच गया। इस आदेश से शिक्षा विभाग सहित राजनीतिक हलकों में भी समीक्षाओं कक दौर शुरू हो गया जिसपर फिलहाल विराम लगाते हुए राज्य शासन ने मुख्यमंत्री के अनुशंसा पर डॉ संजय गुहे को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर, जिला सरगुजा के पद पर अस्थाई पदस्थ करते हुए नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है।