
नर्सिंग कोर्स के लिए आनलाईन आवेदन करना हुआ अनिवार्य
28 मई तक अंतिम आवेदन
जिला मुख्यालय में होगी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग के विश्रामपुर शहर में संचालित वी०एम०कॉलेज ऑफ नर्सिंग, विश्रामपुर द्वारा बी०एस०सी० नर्सिंग कोर्स हेतु पात्र उम्मीदवारों की ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा (डी०एम०ई०) के आदेशानुसार 13 मई से प्रारंभ होकर 28 मई तक ऑनलाईन भरी जायेगी । संचालक चिकित्सा शिक्षा छ०ग० के निर्देशानुसार बी०एस०सी० नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन सूजना शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए प्रदेश के शासकीय एवं निजी नर्सिंग महाविद्यालय में संचालित बी०एस०सी० नर्सिंग पाठ्क्रम में प्रवेश हेतु व्यापम द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि पहली बार जिला मुख्यालय में होगी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा ।
वर्तमान में हायर सेकेण्डरी शिक्षा उपरांत बायोलॉजी संकाय के विद्यार्थी हेतु 04 वर्ष बी०एस०सी० नर्सिंग कोर्स किया जा सकता है। बी०एस०सी नर्सिंग हेतु बॉयोलाजी संकाय विषय का होना अनिवार्य । शासन के नियमानुसार आरक्षित वर्ग को प्रवेश हेतु 12 वीं छूट प्रदान है । नर्सिंग कोर्स हेतु आयु 17 वर्ष पूर्ण एवं अधिकतम 35 वर्ष होना अनिवार्य है । बी०एस०सी० नर्सिंग कोर्स में प्रवेश हेतु व्यापम द्वारा आयोजित पी०एन०टी० (प्री नर्सिंग टेस्ट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस वर्ष व्यापम द्वारा 24 जून को बी०एस०सी० नर्सिंग प्रवेश हेतु चयन परीक्षा छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में आयोजित किया जायेगा ।
ज्ञात हो कि बिश्रामपुर में वी०एम०कॉलेज ऑफ नर्सिंग 4 वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स थाना जयनगर के सामने मे स्वयं के भवन में संचाचित हैं। प्रवेश एवं काउंनसलिंग हेतु संस्था में प्रतिदिन कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है। वी.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग दिल्ली, छ०ग० शासन, नर्सों के पंजियन हेतु स्टेट नर्सिंग काउंसलिंग रायपुर एवं आयुस विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। प्रशिक्षण हेतु अधिकृत संस्थान- शासकीय जिला चिकित्सालय सुरजपुर, केंद्रीय चिकित्सालय (ए.ई.सी.एल.). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर, अजबनगर एवं अधिनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, है ।
नियम एवं मापदंड अनुसार नर्सिंग संस्थान में शिक्षण हेतु आवश्यक सुविधा-अधोसंरचना स्वयं का भवन, मानव संसाधन, लैब नर्सिंग फाउंडेशन, कम्युनिटी, मिडवाईफरी व गायनेकोलॉजी, न्युट्रीशन, प्री क्लीनिकल साइंस, आडियो – विज्युअल एड्स तथा कम्प्युटर लैब, लाइब्रेरी, परिवहन सुविधा हेतु बस उपलब्ध है एवं स्वयं का छात्रवास उपलब्ध है। जहां बच्चों के पढ़ने, रहने, आराम करने व खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है। कँटीन सुविधा, वार्डन, कॉलेज व हॉस्टल में पेयजल हेतु फिल्टर के सुविधा इत्यादि उपलब्ध है। नर्सिंग महाविधालय में विधार्थियों के पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद, संगीत व अन्य गतिविधियां भी कराई जाती है। शासन के नियमानुसार नर्सिग पाठ्यक्रम में अध्यनरत छात्र- छात्राओं हेतु स्कॉलरशिप की सुविधा उपलब्ध है। विश्रामपुर में नर्सिंग कोर्स हेतु वी.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एक बेहतर विकल्प है।