कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

कोरबा : शिक्षक सम्मान एवं रत्न पुस्तक के आवरण पृष्ठ का अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न

■ इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि नगरनिगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी थे।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

कोरबा :- राजस्व मंत्री की उपस्तिथि में शिक्षक सम्मान सम्पन्न-शिक्षा विभाग कोरबा के मुखिया जिलाशिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय के दिशा निर्देश व कुशल मार्गदर्शन में 3 जुलाई को लाइवलीहुड कालेज कोरबा में शिक्षक सम्मान एवम कोरबा के रत्न पुस्तक के आवरण पृष्ठ का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम का शुभारंभ सतीश पांडे , फरहाना अली,एवम उपस्थित शिक्षको द्वारा माँ सरस्वती जी की पूजा करते एवम श्रीफल फोड़ते हुये किया गया। कंचन मोरे द्वारा सरस्वती वंदना की गई एवम राज गीत रूपेश चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथि राजस्व मंत्री जय सिंग अग्रवाल छत्तीसगढ़ शासन एवम विशिष्ट अतिथि नगरनिगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी थे। इन दोनों की गरिमामयी उपस्थिति में उत्कृष्ठ मास्टर ट्रेनर्स,प्रतीक चिन्ह बनाने वाले एवम सफलता की कहानी के शिक्षकों का शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा सम्मान किया।

मुकुंद उपाध्याय
सम्मान पत्र प्राप्त होने वाले शिक्षको में राकेश टण्डन,मधुलिका दुबे,मुकुन्द उपाध्याय, गौरव शर्मा रामनाथ बघेल, जेपी लहरे, पीपी अंचल, गीता देवी हिमधर, देवराज सिंह राजपूत, सर्वेश सोनी, निशा चंद्रा,पुष्पा बघेल सीमा चतुर्वेदी, सीमा पटेल, उत्तम सिंह मरावी, एलआर कर्ष, भावेश निशांत, तन्मय शर्मा, लखनलाल धीवर, सुरजीत टंडन, सेवन लाल राठोर, जगजीवन कैवर्त, किरण बाला साहू, एमपी पटेल, मंजुला श्रीवास्तव, तानिया राय घोष, मीनल मिश्रा, ममता सिंह राजपूत, रिंकू लोध, रीता चौधरी, खुशबू सोनी, प्रभा साहू, उमा साहू, नोहर चंद्रा, महावीर चंद्रा, टी आर रत्नाकर, पीएन अंनत, विश्वनाथ कश्यप, अजय कश्यप, कामता प्रसाद जायसवाल, जवाहर देवांगन, गायत्री राठौर, सुरेंद्र राठौर, वीरभद्र सिंह पैकरा, रमा उमा नीडी, घनश्याम प्रसाद भास्कर, लीला बिहारी कौशिक, अनीता ओहरी, धरम लाल लहरे, वसुंधरा कुर्रे, नंदिनी राजपूत, ममता पांडे, साध राम श्रीवास, एमआर श्रीवास, ललिता साहू, प्रकाश पडवाल शामिल हैं।ज्ञातब्य हो कि चार माह पहले से शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा सफलता की कहानी के नाम पर एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जो शिक्षक शाला विकास पर बच्चो के सर्वांगीड़ विकास पर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अच्छे कार्य करते हुये अपने स्कूल व विभाग का नाम रोशन कर रहे है ऐसे जागरूक ,कर्मठ शिक्षको के उत्साहवर्धन के लिये जिलाशिक्षाधिकारी कोरबा द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

इसी अनुक्रम में सफलता की कहानी अभियान के तहत मंत्री जयसिंग अग्रवाल जी की उपस्थिति में इन शिक्षकों को सम्मानित किया गया । मंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि कोरबा जिले में लगातार शिक्षा विभाग द्वारा अच्छे कार्य किये जा रहे है ।उन्होंने कहा हमने शिक्षको के लिये शिक्षक सदन भी बनवाया है जो राज्य में पहला शिक्षक सदन है। इस शिक्षक सदन में शिक्षक सकारात्मक कार्यो के लिये मीटिंग करे,शादी ब्याह करें। एवम जिले के स्कूलों में जो कमी है हमारे सरकार द्वारा पूरी की जाएगी ।उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षको को बहुत बहुत बधाई दी। नगर निगम कोरबा के सभापति श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि सतीश पांडे के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता आई है एवम नित नए नवाचार किये जा रहे है ।जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तार से बताया एवम समस्त शिक्षको को शालेय विकास में कार्य करने की अपील भी की। उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि कोरबा जिले के सृजनशील शिक्षकों ने आज कोरबा एजुकेशन सोसाइटी (केस ) का गठन भी किया है जिसमे माननीय मंत्री जी सरक्षक रहेंगे ।जिले के सृजनशील शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु “जेम्स ऑफ कोरबा – कोरबा के रत्न नाम से एक अवार्ड की घोषणा की जिसकी पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ का अनावरण भी छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी के हाथों किया गया ।कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रामनाथ बघेल,राकेश टण्डन,गौरव शर्मा मुकुंन्द उपाध्याय ने बताया कि इस अवार्ड का प्रमुख मापदंडों में सामाजिक सरोकारों के विषयों में शिक्षक की सहभागिता, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक की सक्षमता एवं तत्परता पूर्वक भूमिका , शिक्षक का पालकों, समुदाय जनप्रतिनिधियों से निरंतर एवं जीवंत संपर्क, शिक्षक का अपने साथी शिक्षकों को प्रभावशाली व प्रेरणादायी मार्गदर्शन देने की सक्षमता, स्वयं की क्षमता एवं दक्षता विकास हेतु तत्परता प्रमुख हैं। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एमपी सिंह डॉ फरहाना अली, पी पटेल, विश्वनाथ कश्यप, वीरभद्र सिंह पैकरा, अलका फिलिप्स,मंजू तिवारी, देवेंद्र सिंह राजपूत ,मनोज सराफ,समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, एबीओ,एवम समस्त नोडल प्राचार्य का प्रमुख योगदान रहा उक्त कार्यक्रम का सफल मंच संचालन धरम लहरे,गौरव शर्मा,जी पी लहरे,मीनल मिश्रा ममता राजपूत, रिंकू लोध ने किया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

प्रदेश ख़बर

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!