
जिला साहू संघ राजनीति प्रकोष्ठ ने वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा लोगों को अपील
जिला साहू संघ राजनीति प्रकोष्ठ ने वैक्सीनेशन के लिए किया जा रहा लोगों को अपील
मदन साहू प्रदेश साहू संघ के निर्देशन में जिला साहू संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन पर राजनीतिक प्रकोष्ठ जिला साहू संघ राजनांदगांव द्वारा टीका लगाओ जीवन बचाओ अभियान का शुरूवात 26 मई से किया गया है राजनीति प्रकोष्ठ के संयोजक मदन साहू ने बताया कि राजनांदगांव जिला मुख्यालय मां कर्मा मंदिर से महापौर द्वारा समाज के झंडा दिखाकर नगर निगम क्षेत्र में शुरूआत किया गया लगातार राजनादगांव तहसील में मां भानेश्वरी माता मंदिर से प्रचार रथ का शुरुआत किया गया जिसमे आज डोगरगांव तहसील
के माध्यम से शुभारंभ कर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसी प्रकार खैरागढ़ डोंगरगढ़, चौकी, सहित सभी तहसील में इनका जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है इसमें लोगों को समझाया जा रहा है कोरोना के इस भयकर प्रकोप से बचाव के उपाय
जिसमें वैक्सीन लगाओ,दो गज के दूरी में रहो ,मार्क्स लगाओ, जिसमें इसे एक अभियान के तहत राजनांदगांव जिला में चलाया जा रहा है जिसपे सामाजिक लोगों को भी आह्वान किया जा रहे हैं साहू समाज द्वारा वैक्सीन टीका लगाने के बाद उनके सावधानी के बारे में भी कंप्लीट करके लोगों को जानकारी दिया जा रहा है समाज ने प्रचार में पोस्टर बैनर के साथ समाजिक अधिकार अपने अपने क्षेत्र में लोगों से अपील कर रहे हैं और गांव में समाज के लोगों द्वारा कलश यात्रा निकालकर के इस संबंध में गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है उपरोक्त कार्यक्रम में तहसील साहू समाज का विशेष सहयोग और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों काफी मार्गदर्शन मिल रहा है और प्रचार रथ को झंडा दिखाकर प्रोत्साहित कर रहे हैं इसमें विशेष करके मोतीलाल साहू पंकज यादव हीरा निषाद सहित जनपद लोग भी शामिल हो रहे हैं
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट=====