
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
RAIPUR BREAKING : मैच देखने रायपुर पहुंची मुंबई के मॉडल से ड्राइवर ने की बदसलूकी, आरोपी चालक गिरफ्तार
रायपुर। RAIPUR BREAKING : छत्तीसगढ़ की राजधानी में चल रहे CCL में पहुंची मुम्बई की मॉडल से ड्राइवर ने बदसलूकी की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मॉडल शनिवार को मुंबई और चेन्नई का मैच देखकर लौट रही थी, तभी शराब के नशे में धुत ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की, जिसका मॉडल ने विरोध किया, जिसपर ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए उसे बीच रास्ते में उतार दिया और फरार हो गया। महिला ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर रामकली महंत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ चालक की कार भी जब्त कर ली गई है।