
गौठानो का निरीक्षण में बीजेपी नेताओं को न गौ मिली न गोबर
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर /चलबो गौठान खोलबो पोल के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी गौठानो का निरीक्षण किया इस दौरान गोठनो मे भारी अनियमितता देखी गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चल रहे चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत 22 गौठान में निरीक्षण कार्य किया गया जिसमें क्रमशः सभी गौठान में इस अभियान के प्रभारी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता एवं बाजपेई एवं मंडल की काफी संख्या में पदाधिकारी गण मिलकर सभी गौठानो में जाकर गौठान के हितग्राहियों एवं ग्राम वासियों से मुलाकात किए और उनसे गौठान के बारे में जानकारी ली गई जिसमें धरातल पर गौठान का कार्य अधूरा पाया गया एवं गौठान जहां बन भी गया है वहां पर गाय बैल की उपस्थिति नगण्य रही, मुर्गी पालन सेड खाली रहा, बकरी पालन शेड खाली रहा, पानी टंकी पर पानी की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है, गोबर खरीदी नहीं के बराबर है । इस तारतम्य में हम सभी भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों को पूछे जाने पर यह बताया गया कि यहां हम लोगों को किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है इस कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की सरकार हर जगह गौठान को लेकर अपनी पीठ थपथपाते हुए नजर आ रही है जबकि धरातल पर शून्य है।
यदि सभी गौठानो का सही तरीके से जांच किया जाए तो कई सारी अनियमितताएं देखने को मिलेगा और घोटालों का असली पोल खुलेगा। और कांग्रेस सरकार का सच जनता के सामने उजागर होगा।