
मेरी नाबालिक पुत्री 1 माह से गायब है साहब! किसी हाल में उसे बरामद कर हमे लौटा दे
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/ मेरी नाबालिग पुत्री 1 माह से गायब है साहब आप किसी हाल में मेरी पुत्री को ला दो!
उक्त मार्मिक पुकार बसदेई पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाला ग्राम बस्देई निवासी प्रार्थी धन दास सिंह गोड (बदला नाम) चौकी प्रभारी से की ।यह मार्मिक अपील करते हुए पिता रो पड़ता है। पुत्री के गायब हो जाने से बदहवास पिता का पहले तो रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी अंततः लोगों का समर्थन मिलने से पीड़ित पिता का बमुश्किल से रिपोर्ट लिखी गई। पिता ने चौकी में रिपोर्ट लिखवाया की 28 अप्रैल से पुत्री सरती (बदला नाम) बसदेयी नवोदय विद्यालय में काम करने निकली थी जो अब तक घर नहीं लौटी है। उसे अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है ।एक माह गुजर जाने के बाद भी उसका अब तक कोई पता नहीं चला है। हमारी पुत्री नाबालिक है। चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने शिकायत पर अपहरण का मामला धारा 363 तहत कायम कर विवेचना कर रहे हैं। उन्होंने बताया आरोपी बहुत जल्द पुलिस के हत्थे होगा। उधर परिजन एवं गांव वालों का कहना है कि क्षेत्र से बहुत सी युवतियां गायब है जिसका अब तक पता नहीं चला है। इस आरोप के संबंध में चौकी प्रभारी ने कहा कि हमें इस प्रकार की कोई सूचना नहीं है। यदि सूचना मिलती है तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बाहरहाल पीड़ित पिता अपनी पुत्री की बरामदी के लिए पुलिस कप्तान से भी फरियाद करने की बात कही है।