
3 सूत्रीय मांगो को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी संघ 3 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
बेमेतरा – जिलें के सहकारी समिति कर्मचारी संघ 3 जून से अपनी 3 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उन्होंने 2 जून को कलेक्टर, खाद्य विभाग, उप पंजियक, नोडल अधिकारी, एसपी, समस्त एसडीएम को ज्ञापन व सूचना देकर अपनी मांगो के पूरा नहीं होने पर जिलें में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। संघ के जिलाध्यक्ष जगरतन बंजारे ने बताया कि संघ द्वारा तीन सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया हैं। मांगो में कर्मचारीयों को नियमित करने, सरकारी कर्मचारी की तरह वेतन देने, सीधी भर्ती पर रोक लगाने, बैंक के रिक्त पदो पर समिति के समस्त कर्मचारियों का संविलियन करना हैं उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 2058 सहकारी समितियों में लगभग 13 हजार कर्मचारीगण सेवारत हैं। भारत देश एक कृषि प्रधान देश हैं, जिसमें सहकारी समितियों को सहकारिता विभाग की रीड की हड्डी माना जाता हैं। सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी, खाद, बीज, केसीसी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदि सेवाएं किया जाता हैं, मगर उनके कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन, नियमितिकरण, प्रमोशन का लाभ नहीं दिया जा रहा हैं, जो खेद व चिंता का विषय हैं। जिलें में बैठे सहकारी समिति कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जिलाध्यक्ष जगरतन बंजारे, देवलाल सिन्हा, धनेश साहू, खुलेश्वर उपाध्याय, प्रमोद राजपूत, घनश्याम विश्वकर्मा, राजकुमार निर्मलकर, संतोष निर्मलकर, भीषण पटेल, चैतराम साहू, खूबराम साहू, सुनील साहू, बृजभूषण साहू एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।