
एसईसीएल विश्रामपुर के 20 कर्मचारी सेवा निवृत दी गई विदाई……..
एसईसीएल विश्रामपुर के 20 कर्मचारी सेवा निवृत दी गई विदाई
कंपनी ने हम सब को बहुत कुछ दिया कंपनी को हमने क्या दिया करें विचार- रामदास
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – एसईसीएल बिश्रामपुर प्रबंधन ने अपने सेवा निवृत 20 कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी। स्थानीय ऑफिसर क्लब में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह में क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि जज्बा मन से ठान लिया जाए तो कोई भी कार्य किया जा सकता है। महाप्रबंधक ने कहा रिटायर सबको रिटायर किया जा सकता है पर मन से बुड्ढा नहीं होना चाहिए। यदि जो व्यक्ति मन से बुड्ढा हो गया उसकी सफलता की गति वहीं रुक जाएगी। इन्होंने कहा सीएफपीएफ की राशि सुरक्षित है इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। पेंशन में थोड़ा समय लगता है परंतु ऐसी स्थिति परिस्थिति बनी तो हम आपके साथ हर मोड़ पर लड़ने के लिए तैयार है। महाप्रबंधक सक्सेना ने कहा आप स्वस्थ रहें और इसके लिए आप योगा व्यायाम तथा व्यस्त रहने के लिए लघु उद्योग खोल सकते। इस अवसर पर सेवा निर्वित सरदार रणवीर सिंह भामरा ने कहा कि मैंने आज तक किसी भी दवाई का उपयोग नहीं किया यदि किया है तो योगा रूपी दवाई का सेवन 2 घंटे सुबह एवं 2 घंटे शाम को किया है। हम सभी अपने सेवा निर्वीत साथियों से अपील करता हूं कि वह सुबह शाम अपने स्वस्थय जीवन के लिए योगा करें। कंपनी ने ये नहीं दिया वो नहीं दिया यह कहना बंद करें कंपनी को हमने क्या दिया इस पर विचार करें- रामदास आज सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों मे सरदार रामदास सिंह ने श्रमिक नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोग रोना-धोना बंद करें कंपनी ने यह नहीं दी वो नहीं दिया इस बात को लेकर रोना रोते रहते हैं, जबकि कंपनी ने हम सब को सब कुछ दिया है। यदि कंपनी नहीं देती तो आज हम सभी को स्वास्थ्य, चिकित्सा ,शिक्षा पाना सबके लिए बहुत मुश्किल हो जाती। कंपनी यदि नहीं देती तो अपने बच्चे एवं परिवार को जो सुविधाएं जो दे रहे हैं वे नहीं दे पाते। हमें सोचना चाहिए कि कंपनी को हम क्या दे रहे हैं, इस पर अवश्य विचार करने की जरूरत है उक्त विदाई समारोह में श्रमिक नेता सुजीत सिंह, पंकज गर्ग,सुरेश पटेल,अमरेंद्र नारायण सिंह,हरगोविंद सिंह, प्रेमचंद सिंह ने भी श्रमिकों की समस्या को दूर करने के लिए महाप्रबंधक से अपील की। आज उक्त समारोह में अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में राजेश्वर, मनोहर लाल, शिकारी राम, रामा ,देवनारायण, पितांबर, डीएन पाठक ,सविंदर सिंह, कृष्णा दयाल सिंह,सरदार रामदास सिंह , नागेंद्र कुमार, मई माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों मे राम सिंह ,नाहर सिंह ,फिलिमोन मिंज, कलेश्वर ,कृष्णा सिंह ,रणवीर सिंह भामरा ,पीओ लाल मंडल शामिल है। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर विवेकानंद क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी मुख्य कार्मिक प्रबंधक राजकुमार शर्मा सही सहित सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित थे संचालन सुब्रत चंकी ने किया