
छेड़छाड़ व अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थीया ने 18 जून को थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 18 जून के दोपहर में आरोपी शिवराज सतनामी द्वारा प्रार्थीया को बेईज्जती करने की नियत से इसके किराये के मकान में जबरदस्ती हाथ बाह पकडकर छेड़छाड़ एवं अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 354, 354 क, 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियोों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान जिला कबीरधाम थाना कुंडा हाल जिला व थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी शिवराज घृतलहरे पिता बिसौहा घृतलहरे उम्र 34 साल को पकडा गया। आरोपी को आज 19 जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया किया जा रहा हैं। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा सउनि रेशम लाल भास्कर, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक, अनुपम शर्मा, मनीष मिश्रा, मुकेश माहिरे, रवि साहू एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही।