
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा
लुक छिप कर रह रहे वारंटियों पर सख्त कार्यवाही।
लुक छिप कर रह रहे वारंटियों पर सख्त कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल 02 के तहत वर्षों से लुक छिप कर रह रहे स्थाई/गिरफ़्तारी वारंटियों पर नकेल कसते हुए आरोपियों की धरपकड़ की गई, जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारियो को अपने अपने क्षेत्र में लंबित स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली अभियान चलाकर शीघ्र धरपकड़ कर माननीय न्यायालय मे पेश करने हेतु निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल -02 के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई, कल से लेकर आज तक की स्तिथि मे तक सरगुजा जिले के समस्त थानों से कुल 09 स्थाई वारंट एवं 57 गिरफ्तारी वारंट कुल 66 वारंट तामिल किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।