
पानी के लिए तड़प रहे 15,20 दिन से ग्रामीण जल संसाधन विभाग के कर्मचारी कान में तेल डालकर सो रहे हैं
रामनुजगंज/ मनोज यादव /न्यूज रिपोर्टर/ आप सभी को पता होगा कि गर्मी के दीन में ग्रामीण छेत्र में पानी की कीतनी किलत हो जाती है ओ तो ग्रामीणों से ही जाने और सहर में रह रहे अधिकारी को क्या पता चलेगा कि क्या होता है परेशानी जी हाँ मैं बात कर रहा हु बलरामपुर जिले के ब्लाक रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत मरमा के ढोढ़ी पारा में 15,20 दिन से हेण्डपम्प खराब है लोग पानी के लिए परेशान है और जल संसाधन विभाग के लकड़ा साहब को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज 15 से 20 दिन हो गया कोई कार्यवाही नही की गई है इससे जल संसाधन विभाग की लापरवाही सामने नजर आ रही है और लकड़ा साहब को फोन करने पर कहते तो है कि आज बन जायेगा कल बन जायेगा लेकिन इस बात को सुनते सुनते ग्रामीणों की कान पक गई है आज ग्राम पंचायत मरमा ढोढ़ी पारा स्कूल के सामने नल खराब होने से आस पास के लोगो मे हो रही है तबाही जो ये नल 15 से 20 दिन से खराब है।जो पी,एच,ई, बिभाग के कर्मचारी के पास लोग फ़ोन करके परेशान है।कभी बात करने के बाद कभी बोलते है कि आएंगे कभी बोलते है कि समान नही है।लेकिन अधिकारी कर्मचारी द्वारा कोई समाधान आज तक नही किया गया है।जनता परेशान है जो किसी पर्सनल घर पानी लेने जाते है तो वहां भी लोग को कई बात उन लोग को सुनाते है,जो बहुत परेशान है।कल भाजपा युवा मोर्चा को सूचना मिला तो पीएचई विभाग के कर्मचारी को फोन लगाया गया लेकिन कान में तेल भरकर कर्मचारी सो रहे हैं। आज तक बनाने नहीं पहुंचे ऐसे कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए।