छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

भेंट-मुलाकात की झलकियां :जिला- बिलासपुर, विधानसभा – मस्तूरी

रायपुर : भेंट-मुलाकात की झलकियां :जिला- बिलासपुर, विधानसभा – मस्तूरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनपद पंचायत मस्तूरी के बेलटुकरी गांव में मस्तूरी पाराघाट के नर्तक दल ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम बेलटुकरी में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क ‘‘रीपा’’ का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रीपा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज का सपना साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने महिला समूहों के सदस्यों से चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने बेलटुकरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में वाई-फाई सुविधा की शुरुआत करते हुए कहा कि इससे रीपा में कार्यरत लोगों को निःशुल्क इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि बेलटुकरी रीपा में संचालित बेकरी यूनिट, बोरी सिलाई यूनिट, कपड़ा सिलाई यूनिट, दोना-पत्तल यूनिट के उत्पादों की अच्छी गुणवत्ता के कारण आसपास के शहर-गांवों से सप्लाई के आर्डर मिलने प्रारंभ हो गए हैं।
मुख्यमंत्री को गोबर पेंट इकाई के अवलोकन के दौरान स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने बताया कि चार समूहों को 49 लाख रूपए की गोबर पेंट बनाने का आर्डर मिला है। मुख्यमंत्री ने चार समूह को गोबर पेंट बनाने के लिए चार लाख रूपए का चेक प्रदान किया।
मुख्यमंत्री को रीपा के अवलोकन के दौरान आदर्श स्व सहायता समूह की निर्मला पटेल बताया कि यहां पर 1 महीने पूर्व ही शासन की मदद से 03 लाख रूपए की लागत से बेकरी यूनिट स्थापित की गई है।
निर्मला ने बताया कि इस यूनिट के माध्यम से ब्रेड, केक और कुकीज़ का निर्माण कर आसपास के होटल और गांव में बिक्री करते हैं पिछले 15 दिनों में लगभग 10 हजार रूपए के बेकरी उत्पादों की बिक्री कर चुके हैं, जिससे 5 हजार का फायदा हुआ है। निर्मला ने बताया कि बिलासपुर के सी-मार्ट और आसपास के होटलों से 80 हजार रूपए का आर्डर भी मिला है।
मुख्यमंत्री ने रीपा में बोरी सिलाई यूनिट तथा कपड़ा सिलाई यूनिट का अवलोकन भी किया।
जय मां वैष्णवी स्व-सहायता समूह की सदस्य श्रीमती शांति कैवर्त ने बताया कि एक महीने पहले शासन की मदद से 4.5 लाख की लागत से बोरी सिलाई यूनिट स्थापित की गई है। लगभग 12 सौ बोरी की बिक्री आस-पास के गौठान में कर चुके हैं जिससे 03 हजार रुपये का फायदा हुआ है।
श्रीमती शांति ने बताया कि आसपास के गौठानों से 61 हजार 760 रुपये के लगभग 6 हजार बोरी का आर्डर मिल चुका है।
मुख्यमंत्री बघेल को दोना-पत्तल यूनिट के अवलोकन के दौरान वैष्णवी स्व-सहायता समूह की सदस्य ममता ने बताया कि समूह में 8 सदस्य हैं। शासन द्वारा ढाई लाख की लागत से दोना पत्तल मशीन इकाई स्थापित की गई है।
मुख्यमंत्री को रीपा स्व-सहायता समूह की महिला आशा ने बताया कि रीपा एस.एच.जी. में हम सात महिलाएं सूट, ब्लाउज, बैग, पेटिकोट तथा रुमाल की सिलाई कर रही हैं। अब तक आसपास के गांव से आर्डर मिलने पर 25 हजार की बिक्री कर चुके हैं।
रीपा स्व-सहायता की महिला संतोषी कैवर्त ने बताया कि पहले घर में खाली बैठे रहते थे, कोई काम नहीं था। अब सिलाई कार्य से आमदनी भी हो रही है और परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।
मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सीपत स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए स्नातकोत्तर महाविद्यालय शासकीय मदनलाल शुक्ल सीपत पहुंचे।
बघेल ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार …… गीत के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री को ग्राम गुड़ी के किसान दुर्गा साहू ने बताया कि उनके पास 5 एकड़ कृषि भूमि है, ढाई लाख रूपए का कर्ज माफ हुआ है। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान बेचकर उन्नत खेती करने के लिए ट्रेक्टर भी खरीदा है।
श्री बघेल को लोहरा बोड़ निवासी देवदत्त साहू ने बताया कि उनके पास सोलर पंप है और वे फसल चक्र परिवर्तन को अपनाकर रागी की खेती करते हैं।
मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने बताया कि सभी के पास राशनकार्ड हैं और उन्हें पर्याप्त राशन सामग्री मिल रही है।
मुख्यमंत्री को पशुपालक भागीरथी साहू ने बताया कि गोधन न्याय योजना बहुत अच्छी योजना है, इस योजना अंतर्गत 300 क्विंटल गोबर बेचकर 60 हजार रूपए की आय हुई है और इस राशि से उसने 2 गाय भी खरीदी है।
मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की छात्रा गरिमा यादव ने विद्यालय प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री को भगवान पाली निवासी पुष्पेन्द्र राय ने बताया कि वह राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष हैं, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता से विलुप्त हो रहे छत्तीसगढ़ी खेलों को बढ़ावा मिला है।
मुख्यमंत्री को बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थी मिथलेश श्रीवास ने योजना शुरू करने के लिए सहृदय धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री बघेल मुख्यमंत्री ने ग्राम सीपत निवासी सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्री गुहाराम के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्वाद लिया। बघेल को भोजन में मुनगा-बड़ी, कोचई-मखना, चारपनिया, चेच एवं मुनगा भाजी परोसा गया।
मुख्यमंत्री ने एनटीपीसी गेस्ट हाऊस सीपत में विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से भेंट की।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM
Keshri shahu

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f
WhatsApp Image 2025-08-03 at 9.25.33 PM (1)
WhatsApp Image 2025-08-07 at 11.02.41 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!