
नगरपालिका बेमेतरा के वार्ड क्रमांक-06 में पार्षद पद के लिए 27 जून को मतदान
बेमेतरा – जिलें में नगर पालिका बेमेतरा के वार्ड क्र-06 के 2 मतदान केन्द्र में पार्षद पद के लिए 27 जून को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा, जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
नगरपालिका बेमेतरा के वार्ड -06 में कुल 1385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव मैदान में 3 अभ्यर्थी तथा नोटा का विकल्प भी शामिल हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गई हैं। मतदान दलों की रवानगी कर दी गई हैं तथा 27 जून को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। मतपेटी रखने के लिए जिला कार्यालय के 01 कक्ष में स्ट्रांग रूम बनाया गया हैं। मतगणना का कार्य जिला कार्यालय बेमेतरा के सभाकक्ष में 30 जून को प्रातः 9 बजे से कराया जायेगा। मतगणना उपरांत सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जायेगी। उप निर्वाचन के लिए मतदान दल का गठन कर प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा द्वारा परमानंद बंजारे तहसीलदार बेमेतरा को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा श्रम पदाधिकारी एनके साहू को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।