
रायगढ़ : 3 लोगों की असामायिक मृत्यु होने पर नजदीकी वारिसानों को सहायता राशि स्वीकृत
जिले में तीन लोगों की प्राकृतिक आपदा के तहत असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात संबंधित एसडीएम द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के तहत मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम-नंदेली के टूपम सिदार की 14 अगस्त 2020 को पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता मनोज सिदार को 4 लाख रुपये, तहसील तमनार के ग्राम-सलिहारी निवासी राजकुमार मांझी की 20 मार्च 2020 को सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी माता मंगलाई को 4 लाख रुपये तथा तहसील खरसिया के ग्राम-बसनाझर निवासी उर्मिला बाई डनसेना की 7 जनवरी 2021 को आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके पति जेठूराम डनसेना को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।