
अंजुमन फलाहुल मुस्लेमिन कमेटी बिश्रामपुर द्वाराजलसाये दास्तरे हिफज़ का आयोजन कल
अंजुमन फलाहुल मुस्लेमिन कमेटी बिश्रामपुर द्वाराजलसाये दास्तरे हिफज़ का आयोजन कल
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-कल 17 नवंबर को स्थानीय कर्बला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में अंजुमन फलाहुल मुस्लेमिन कमेटी के सदर शलीम खान लालू ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि 17 नवंम्बर बरोज जुम्मेरात रात 8:30 बजे से इस्लाहे मोआशरा कांफ्रेंस व जलसाऐ दस्तारे हिफज़ का प्रोग्राम होने जा रहा है। जिसमें स्थान करबला मैदान स्टेट बैंक बिश्रामपुर के सामने जिसमें पीरे तरीकत रहबरे सरीयत हुजुर नसीरे मिलत्त मुबारकपुर आजमगढ़ ” यू .पी” इनके आलावा खतीबे दक्कन हजरत सैय्यद शागील इमाम हैदराबाद व हजरत कारी अयूब साहब इलाहबाद “यू .पी” व शहनशाहे तरनुम शायरें इंटरनेशनल जनाब शब्बीर बरकाती साहब किबला साऊथ अफ्रिका व मोहम्मद फारुक साहब गुजरात अहमदाबाद व असलम साहब गुजरात अहमदाबाद प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे