
सीतापुर में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, खेत विवाद में टांगी से हमला
सीतापुर थाना क्षेत्र में खेत विवाद को लेकर एक बुजुर्ग पर टांगी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
सीतापुर में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, खेत विवाद में टांगी से हमला
सीतापुर थाना क्षेत्र में खेत विवाद को लेकर एक बुजुर्ग पर टांगी से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त। पूरी रिपोर्ट पढ़ें।
सीतापुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में तीव्र और निर्णायक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खेत जोताई के विवाद को लेकर अपने ही गांव के एक बुजुर्ग को टांगी से गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
प्रार्थी रिलीफ टोप्पो, निवासी पेटला दमगड़ा, थाना सीतापुर ने 04 जून 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके ससुर मानसाय एक्का खेत जोतने तालाब के पास गए थे। उसी समय गाँव का सोमारु ऊर्फ समारू, निवासी पेटला दमगड़ा, खेत को अपना बताते हुए गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और अपने पास रखे टांगी से हमला कर कनपटी में गंभीर चोट पहुंचाई।
पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 213/25 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। डॉक्टरी जांच में चोट को गंभीर बताते हुए हत्या की नीयत से हमला करना पाया गया।
-
घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
-
घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया।
-
आरोपी सोमारु ऊर्फ समारू पिता जगबहादुर (55 वर्ष) को हिरासत में लिया गया।
-
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया।
-
घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त कर ली गई।
-
आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।
-
निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय (थाना प्रभारी)
-
उप निरीक्षक रघुनाथ भगत
-
प्रधान आरक्षक नेतराम पैकरा
-
आरक्षक धन्यकेश्वर यादव, मनोहर मिंज, दिलबोधन, परमीत भगत