
पिछले 10 वर्षों में जो काम नहीं हुए उससे दोगुना इस वर्ष काम किए गए- महाप्रबंधक अमित सक्सेना
पिछले 10 वर्षों में जो काम नहीं हुए उससे दोगुना इस वर्ष काम किए गए- महाप्रबंधक अमित सक्सेना
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -पिछले 10 वर्षों में जितने मजदूर हितों में कार्य नहीं किया गया है उससे ज्यादा महाप्रबंधक की हैसियत हमने किया है।
उक्त उद्गार एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना ने ट्रांजिट कैंप (पूर्व का रेस्ट हाउस)में 6 लाख 32 हजार भारत फाईटें का (फवारा) का उद्घाटन करते हुए कही। महाप्रबंधक ने कहां की पिछले 10 वर्ष में अब तक जो नहीं हुआ है वह हमारे कार्यकाल मे किया गया है। 65 रेवेन्यू का प्रपोजल ,25 कैप्टन का प्रपोजल बना है। क्षेत्रीय वित्त अधिकारी श्रीमती चंदानी का साफ कहना है कि मेरे पास विकास कार्यों के लिए राशि पर्याप्त है । टेंडर करना शेष है इसे फलीभूत करना है जिसमें आप सबका सहयोग के बिना संभव नहीं है ।भाषण में विश्वास नहीं करता कर्म में विश्वास करता हूं। सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले टीए विभाग के सीनियर सिविल इंजीनियर प्रवीण कुमार है ।महाप्रबंधक के रूप में जितनी मेरी हैसियत है उससे ज्यादा कर रहा हूं। शिकायत करना छोड़ें। सब मिलकर काम करें ।माइक पकड़ कर बोलना छोड़ें ।आप सब अपना जवाबदेही को समझें ।मिलजुल कर कार्य करें ।यदि आप एक दूसरे के सहयोग से काम करेंगे तो चार मीनार और ताजमहल का निर्माण कर सकते हैं ।आजादी का अमृत महोत्सव मूल मंत्र दिया गया है जिस पर हम सब अमल कर रहे हैं। सौंदर्य करण और साफ-सफाई एक दूसरे का प्रतिबिंब है। सुंदरता बनाना अपने हाथों में है। एक दो फव्वारे नहींन, दो तीन मुख्य द्वार नहीं, हम तो चार पांच मुख्य द्वार बनाने हेतु स्वीकृति दे चुका हूं। इस अवसर पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के क्षेत्रीय महामंत्री सुजीत सिंह ,एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा, एसीकेएमसी वेलफेयर सदस्य अजीत यादव ,सीटू के ललन सोनी, इंटक के पंकज गर्ग ने महाप्रबंधक से जिस तरह से फव्वारे चौक चौराहे ,जीएम ऑफिस परिसर में सौंदर्य करण कराया जा रहा है उसी तरह कालोनियों में भी सौंदर्य करण कराने की मांग की । आज इस आयोजन में एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के समस्त विभाग प्रमुख सहित क्षेत्रीय वेलफेयर जेसीसी सदस्य उपस्थित श्रमिक नेता उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉ अमित सक्सेना आजादी की अमृत महोत्सव कार्यक्रम का मूर्त रूप देने के तहत ट्रांजिट कैंप मे भारत फाईटें ,अय्यप्पा चौक पर फवारा, जीएम दफ्तर के मुख्य द्वार ऊर्जा द्वार के रूप में विकसित करने सहित विभिन्न चौराहों को रंग रोगन पर विशेष ध्यान देकर सौंदर्यीकरण कराया गया है ।आज इसी कड़ी में 6लाख 32 हजार का भारत फाईटें (भारत फवारा) का उद्घाटन किया गया।