
स्व. बलराम सिंह ठाकुर ने क्षेत्र में शासन नहीं, सुशासन किया – अवधेश चंदेल
बेमेतरा – ग्राम पंचायत सिलघट के पूर्व सरपंच व भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष स्व. बलराम सिंह ठाकुर की जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल, प्रीतम चन्देल, अरविंद सिंह ठाकुर स्थानीय व नगर पदाधिकारी द्वारा सिलघट के स्कूली बच्चों को कॉपी पेन वितरण व बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण किया गया। अवधेश सिंह चन्देल ने बलराम ठाकुर को याद करते हुए कहा राजनीति करने वाले तो बहुत हुए पर ऐसे व्यक्ति जिन्होंने सिलघट व बेरला क्षेत्र में शासन नहीं, सुशासन किया हो, उनकी गिनती बहुत कम हैं। जब सुशासन का जिक्र होता हैं तो जिस शख्स का ध्यान हमारे जेहन में आता हैं उसमें बलराम सिंह ठाकुर का नाम पहले आता हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा जोर गांव की बेहतरी पर दिया।इस अवसर पर किसान नेता प्रीतम सिंह चन्देल, अरविंद सिंह ठाकुर, मीडिया प्रभारी नीरज सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता बलराम यादव, मानक चतुर्वेदी, संतोष साहू, राजू जायसवाल, आशीष सोनी, दीक्षांत साहू, मोहित साहू, बूंदी यादव, बिरेन्द्र साहू, मंशा निषाद, सनत साहू, करण निषाद सहित ग्राम पंचायत सिलघट व नगर भाजपा के जनप्रनिधिगण, पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।