
एसपी भावना गुप्ता ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर दिए निर्देश
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा अगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर 25 जुलाई को मंडी परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम सुरक्षा एवं विधान सभावार मतपेटी वितरण एवं मतगणना के दौरान लगने वाले सावधानियों के बारे में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अपर कलेक्टर छन्नूलाल मारकंडे, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओ पीडब्ल्यूडी बेमेतरा भावेश सिंह, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, इलेक्शन सुपर वाईजर संतोष नामदेव, सउनि (अ) प्रदीप देशमुख एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।